14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस स्टैंड के शेड में फुटपाथ दुकानदारों का कब्जा

प्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम कार्यालय के नाक के नीचे स्थित बस स्टैंड परिसर को अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो चुका है. बस स्टैंड के शेड के नीचे फुटकर दुकानदारों, ठेला, चौकी आदि लगा कर बस यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी पैदा करने से बाज नहीं आते हैं. जब पिछले दिनों प्रभात खबर के लगातार समाचार […]

प्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम कार्यालय के नाक के नीचे स्थित बस स्टैंड परिसर को अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो चुका है. बस स्टैंड के शेड के नीचे फुटकर दुकानदारों, ठेला, चौकी आदि लगा कर बस यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी पैदा करने से बाज नहीं आते हैं. जब पिछले दिनों प्रभात खबर के लगातार समाचार छापने की वजह से निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों से परिसर को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया था. पुन: निगम प्रशासन व कर्मियों की सह पर पुनर्स्थापित हो चुका है. अर्थात प्रतीक्षा करने वाले बस यात्रियों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. बताया जाता है कि अतिक्रमणकारियों से अवैध ढंग से रोजाना वसूली किया जाता है. निर्भिकता से अतिक्रमणकारी अपनी-अपनी दुकान लगाते हैं. जबकि यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है और अतिक्रमणकारियों की पौ-बारह होता है. इन्हीं अतिक्रमणकारियों के कारण अपराधी किस्म के असामाजिक तत्व भी यहां फलते-फुलते हैं. इस ओर न तो किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान है, न ही जिला प्रशासन की निगाह है. ऐसी स्थिति में शराबियों का जमावड़ा रहता है. जिसके चलते बस की प्रतीक्षा करना कोई संभ्रांत परिवार के लोग मुनासिब नहीं समझते हैं. जब-जब लोगों द्वारा यह सवाल उठाया जाता है, तब तब निगम प्रशासन द्वारा यहां से बस पड़ाव जल्द हटाने की बात कह कर टाल-मटोल किया जाता है. कहते हैं नगर आयुक्त इस मामले में नगर आयुक्त राकेश कुमार कहते हैं कि बस पड़ाव से अतिक्रमण हटाये जाने के बाद बस स्टैंड लेशी को अतिक्रमण मुक्त रखने की जिम्मेदारी दी गयी थी. यदि पुन: अतिक्रमण है तो कार्रवाई कर उसे पुन: मुक्त कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें