-जिंदा कारतूस बरामद, भेजा गया जेलकोढ़ा . कोढ़ा थाना क्षेत्र के वैद्यनाथपुर गांव में बकरी चुराते दो चोर को दबोचा गया. चोर के पास से कोढ़ा पुलिस ने पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात वैद्यनाथपुर गांव के अली मोहम्मद के घर से चोर सलीम खान जो मनीया के रहने वाला व ओबेदुल जो रक्सी गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं, दोनों ने मिल कर अली मोहम्मद के घर से बकरी चोरी कर रहा था. बकरी की आवाज सुन कर घर के लोग जग गया. इतने में ही चोर द्वारा अली मोहम्मद पर पिस्तौल से फायर करना चाहा लेकिन घर वाले के सूझ-बूझ पर दोनों चोर पकड़ा गया. तब तक सैकड़ों ग्रामीण भी जमा हो गये. ग्रामीणों द्वारा दोनों चोर की जम कर धुनाई किया गया. घटना की जानकारी कोढ़ा पुलिस को दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोर को अपने कब्जे में कर पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल, मोटरसाइकिल को जब्त कर कोढ़ा थाना लाया गया. जहां अली मोहम्मद के फर्द बयान पर कोढ़ा थाना में कांड संख्या 23/15 धारा 341, 342, 307, 379, 511 एवं 25 (1-बी) 9 (26) 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में चोर ओबेदुल को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया. जबकि दूसरे चोर सलीम खान को कटिहार जेल भेजा गया.
पिस्तौल के साथ चोर धराया
-जिंदा कारतूस बरामद, भेजा गया जेलकोढ़ा . कोढ़ा थाना क्षेत्र के वैद्यनाथपुर गांव में बकरी चुराते दो चोर को दबोचा गया. चोर के पास से कोढ़ा पुलिस ने पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात वैद्यनाथपुर गांव के अली मोहम्मद के घर से चोर सलीम खान जो मनीया के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement