प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड के बैदा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नयाटोला में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. ऐसा ग्रामीण कहते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि इस विद्यालय में कुल पांच शिक्षक शिक्षिका पदस्थापित हैं और इस विद्यालय में 127 बच्चे नामांकित हैं. शुक्रवार को इस विद्यालय में पंचायत शिक्षक विंदेश्वरी मंडल को छोड़ कर एक भी शिक्षक, शिक्षिका मौजूद नहीं थे. साथ ही 127 बच्चे में महज 25-30 बच्चे ही उपस्थित थे. ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त विद्यालय में मेनू के अनुसार भोजन नहीं बनाया जाता है. इस विद्यालय में मौजूद शिक्षक विंदेश्वरी मंडल ने बताया कि एक शिक्षक जुबेर आलम एवं एक शिक्षिका रोशनआरा खातून प्रशिक्षण में गये हुए हैं और प्रभारी प्रधानाध्यापक रामकुमार पासवान आकस्मिक अवकाश पर हैं एवं शिक्षिका सीमा भारती कई माह से विद्यालय नहीं आ रही है. मामले को लेकर प्रधानाध्यापक श्री पासवान ने सभी आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि स्कूल में बेहतर तरीके से पढ़ाई होती है. मामले में बीइओ दीपनारायण राम ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी.
विद्यालय नहीं आते शिक्षक, कैसे होगी पढ़ाई
प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड के बैदा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नयाटोला में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. ऐसा ग्रामीण कहते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि इस विद्यालय में कुल पांच शिक्षक शिक्षिका पदस्थापित हैं और इस विद्यालय में 127 बच्चे नामांकित हैं. शुक्रवार को इस विद्यालय में पंचायत शिक्षक विंदेश्वरी मंडल को छोड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement