Advertisement
आठ माह से काम ठप, मजदूर कर रहे पलायन
मनरेगा योजना का हाल बलिया बेलौन : मनरेगा योजना की राशि पंचायतों में विगत आठ माह से नहीं आने पर पंचायत में विकास कार्य ठप है. इससे मनरेगा मजदूरों की हालत दिनों-दिन खराब होते जा रही है. बलिया बेलौन क्षेत्र के जॉब कार्डधारी मजदूर संजय सिंह, पवन कुमार, मनोज कुमार, जाबीर हुसैन, आबीद आलम आदि […]
मनरेगा योजना का हाल
बलिया बेलौन : मनरेगा योजना की राशि पंचायतों में विगत आठ माह से नहीं आने पर पंचायत में विकास कार्य ठप है. इससे मनरेगा मजदूरों की हालत दिनों-दिन खराब होते जा रही है. बलिया बेलौन क्षेत्र के जॉब कार्डधारी मजदूर संजय सिंह, पवन कुमार, मनोज कुमार, जाबीर हुसैन, आबीद आलम आदि ने बताया कि 2014 के जून-जुलाई में मनरेगा के तहत काम किया था. इसकी मजदूरी अभी तक नहीं मिली है. इधर आठ माह से रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. बाल-बच्चे के भूखे मरने की नौबत है.
ग्राम पंचायत बेलौन, निस्ता, शिकारपुर, बिझाड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा जैसी कल्याणकारी योजना में राशि नहीं आना ग्राम पंचायत के साथ घोर अन्याय है. इस योजना के तहत पंचायतों में विकास कार्य तेजी से हो रहा है. केंद्र में सत्ता परिवर्तन के साथ मनरेगा योजना खटाई में पड़ता दिख रहा है. जबकि इसी योजना के बल पर केंद्र में दोबारा यूपीए सत्ता में लौटी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement