कटिहार : सदर प्रखंड अंतर्गत कटिहार पंचायत क बेलवा स्थित राम शोभित सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय को उत्क्रमित का उच्च विद्यालय में परिवर्तित कर दिया गया है, लेकिन विद्यालय का नाम राम शोभित सिंह उच्च विद्यालय नहीं करके उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवा कर दिया गया है.
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा स्थानीय मुखिया व जनप्रतिनिधियों की एवं शिक्षा समिति के बिना सर्वसम्मति के विद्यालय निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. विद्यालय में जहां गुणवत्ता की कमी है, वहीं कार्य को कब तक संपन्न करना है इसके लिए बोर्ड भी नहीं लगाया गया है.
स्थानीय मुखिया सोनी सिंह ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा विद्यालय निर्माण के संदर्भ में जानकारी मांगी गयी थी लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी अब तक प्रधानाध्यापक द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने मनमाने ढंग से कार्य कर लाखों रुपये की राशि गबन कर गये हैं. मुखिया श्रीमती सिंह ने बताया यह विद्यालय कई वर्षों से राम शोभित सिंह के नाम से संचालित हो रहा था. लेकिन प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय के नामकरण उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में डीइओ राम सिंह को जांच के लिए आवेदन दिया गया है. परंतु अब तक इस पर कार्रवाई नहीं हो पायी है.