23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण में किसानों को मिली तकनीकी जानकारी

कटिहार: तकनीकी सप्ताह के दूसरे दिन पशुधन प्रबंधन एवं मृदा विज्ञान विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम कुमार ने निश्चित समय पर पशुओं को भोजन में उचित मात्रा में घास, भूसा, आनाज एवं खनिज लवण का प्रयोग, कृत्रिम गर्भाधान के द्वारा अधिक दूध उत्पादन […]

कटिहार: तकनीकी सप्ताह के दूसरे दिन पशुधन प्रबंधन एवं मृदा विज्ञान विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम कुमार ने निश्चित समय पर पशुओं को भोजन में उचित मात्रा में घास, भूसा, आनाज एवं खनिज लवण का प्रयोग, कृत्रिम गर्भाधान के द्वारा अधिक दूध उत्पादन करने वाले पशुओं को पैदा करना, गर्भावस्था में उचित मात्रा में कैलशियम व विटामिन का प्रयोग विषय पर किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ एसबी सिंह ने अधिक दूध उत्पादन के लिए चारा फसल के रूप में बोयी जाने वाली फसलों में बरसीम, ज्वार, जई, नेपियर घास की उत्पादन के ऊपर किसानों को जानकारी दी.

कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने जिले में दुग्ध उत्पादन की चुनौतियों एवं उनसे निबटने के लिए स्वयं सहायता समूह, किसान क्लब के गठन पर जोर दिया. जिला गव्य विकास पदाधिकारी केदार नाथ सिंह ने जिले में विभाग की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी किसानों को उपलब्ध करायी. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशुओं के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर दर्जनों किसान प्रशिक्षण में उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें