13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 36 में बुनियादी सुविधाओं का आभाव

प्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम क्षेत्र के वार्ड 36 आज भी नगर निगम में होते हुए विकास से कोसों दूर है. मुहल्ले में शुद्ध पेयजल, पानी निकासी व सड़क की समस्या बरकरार है. जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. वार्ड के मोफरगंज में जगरन्नाथ दास के घर से पवन साह के घर होते हुए अनुमंडल ऋषि […]

प्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम क्षेत्र के वार्ड 36 आज भी नगर निगम में होते हुए विकास से कोसों दूर है. मुहल्ले में शुद्ध पेयजल, पानी निकासी व सड़क की समस्या बरकरार है. जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. वार्ड के मोफरगंज में जगरन्नाथ दास के घर से पवन साह के घर होते हुए अनुमंडल ऋषि कार्यालय के सीमा तक सड़क नहीं है. नाला नहीं रहने के कारण आज भी लोग दूसरे के जमीन में पानी बहाते हैं. लेकिन जमीन बिक्री होने के कारण अब पानी बहाना भी लोगों का मुश्किल हो रहा हे. कचड़ा का अंबार लगा रहता है. शुद्ध पेयजल लोगों को मुहैया नहीं हो रहा है. वहीं लखन मंडल के घर से रंजीत साह के घर तक ईंट सोलिंग सड़क है. नाला तो है, पर सफाई नहीं होता है. पूर्व में तो कई वार्ड आयुक्त रह चुके हैं. परंतु कार्य नदारद रहा. वर्तमान वार्ड पार्षद भी उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर रहे हैं. -कहते हैं वार्डवासीउक्त वार्ड के सिकंदर राउत, सरवेज आलम, अर्जुन मंडल, फूल आलम, पवन साह, राजेंद्र साह, शांति देवी ने बताया कि इस स्लम इलाके में सड़क व नाला नहीं बनना दुर्भाग्य की बात है. -कहते हैं मेयरमेयर विजय सिंह ने बताया कि वार्ड 36 में जो रोड व नाला का समस्या है, उसको जल्द सुलझा लिया जायेगा. -कहते हैं विधायकविधायक तार किशोर प्रसाद ने कहा कि वार्ड के लोग सड़क व नाला के निर्माण के लिए हमसे मिले और समस्या को बतलाया. विधायक श्री प्रसाद ने लोगों को आश्वासन दिया कि अगले वित्तीय वर्ष में कार्य करा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें