-प्राथमिकी दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तारफोटो- 6 सदर अस्पताल में घायल पिता व पुत्र का इलाज करते चिकित्सक. प्रतिनिधि, कटिहारबारसोई थाना क्षेत्र के कचना गोवा गांव में बीते रविवार को जमीनी विवाद में पिता व पुत्र को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों व स्थानीय लोगों के मदद से घायल पिता व पुत्र को इलाज के लए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक ने उसकी गंभीर अवस्था को देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल मुकिम ने बताया कि सुबह नौ बजे वह चाय पीने जा रहे थे. उसी क्रम में तस्दुकूर रहमान उर्फ चौधरी, मुस्तफा, होबिब, शहाबुद्दीन, अनीज, आजम ने उस पर धारदार हथियार व लाठी डंडा से प्रहार कर दिया जिसमें मुकिम गंभीर रूप से घायल हो गया. पुत्र की चीख पुकार सुनकर पिता अब्दूल रज्जाक अपने पुत्र को बचाने दौड़ा तो आरोपियों ने उसपर भी प्रहार कर उसे पीट कर घायल कर दिया. घटना बाबत स्थानीय बारसोई थाना में घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों तस्दुकूर, मुस्तफा, होबिब को गिरफ्तार कर लिया. वही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
जमीन विवाद में पिता व पुत्र को पीटा, भरती
-प्राथमिकी दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तारफोटो- 6 सदर अस्पताल में घायल पिता व पुत्र का इलाज करते चिकित्सक. प्रतिनिधि, कटिहारबारसोई थाना क्षेत्र के कचना गोवा गांव में बीते रविवार को जमीनी विवाद में पिता व पुत्र को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों व स्थानीय लोगों के मदद से घायल पिता व पुत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement