11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इकलौती पुत्री की मौत से सदमे में हैं परिजन

-रो-रोकर बुरा हाल, दो घंटे रहा सड़क जामफोटो नं. 34, 35 कैप्सन-सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते लोग प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के रहटा गांव के स्टेट हाइवे-77 पर शनिवार की दोपहर लगभग 1.30 बजे एक अज्ञात ट्रक ने एक युवती (20) को रौंद दिया. इससे मौके पर ही युवती की मृत्यु हो गयी. जबकि […]

-रो-रोकर बुरा हाल, दो घंटे रहा सड़क जामफोटो नं. 34, 35 कैप्सन-सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते लोग प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के रहटा गांव के स्टेट हाइवे-77 पर शनिवार की दोपहर लगभग 1.30 बजे एक अज्ञात ट्रक ने एक युवती (20) को रौंद दिया. इससे मौके पर ही युवती की मृत्यु हो गयी. जबकि ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं पीडि़त परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस दौरान मृतका की मां मसोमात रेखा देवी रो-रो कर कह रही थी कि हे भगवान! हमरो एकलौती लक्ष्मी क हमरा से छीनी ले लो, हो भगवान, अगले महीना हम्मे अपनों बेटी रे शादी करतेय हो भगवान, हमरो सब अरमान चकनाचूर हो गेले हो. मृतका की मौसी माला देवी का भी रो-रो कर बुरा हाल था. वह रो-रो कर कह रही थी. मरते-मरते तुम्हारा मुंह नहीं देख सके. क्योंकि मृतका का शव काफी क्षत-विक्षत हो गया था. रीना कुमारी एकलौती पुत्री थी. वह दोनों भाई व मां की काफी दुलारी थी. मां मध्य विद्यालय रहटा में रसोइया का कार्य करती है. घर का सारा कामकाज मृतका के ही कंधों पर था. मसोमात रेखा देवी के कंधों से पति का साया उठने के बाद दो बेटा एवं एक पुत्री का ही सहारा था. गौरतलब हो कि फलका थाना क्षेत्र रहटा गांव के मध्य विद्यालय के समीप दोपहर 1.30 बजे स्टेट हाइवे 77 पर 20 वर्षीय युवती रेणु कुमारी को अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया. जिससे मृतका का शव क्षत विक्षत हो गया. -घंटों रहा सड़क जाम घटना के विरोध में ग्रामीण व परिजनों ने उग्र होकर फलका-रहटा पथ को दो घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया. इस दौरान सैकड़ों वाहन दोनों ओर फंसे रहे. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में पुलिस, प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम को समाप्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें