अमदाबाद . प्रखंड में बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष रतन मंडल की अध्यक्षता में पार्टी कार्य समिति की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन बड़ा रघुनाथपुर में उनके आवास पर मंगलवार को किया गया. इस दौरान बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि बैठक सह कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है, सदस्यता अभियान को तेज करना.
इसके लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रभारी नियुक्त किया गया है. मौके पर बीजेपी नेता धनंजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश बूथों पर 100 सदस्य बनाना है. उन्होंने कहा कि सक्रिय कार्यकर्ता बनने के लिए एक सौ सदस्य बनाना है. उन्होंने अधिक से अधिक सदस्य बनाने की अपील की.
इस मौके पर भाजपा के प्रखंड महामंत्री सह सदस्यता प्रभारी अरुण कुमार चौधरी एवं कुंदन कुमार साह, उपाध्यक्ष तरुण मंडल, उदयमोहन झा, प्रभु मंडल, नवो मिश्रा, उत्तम पाल, भुवनेश्वर मंडल, छोटेलाल चौड़े, छट्ठू चौधरी, नरेंद्र मंडल, फेकू मंडल, अशोक मंडल, धर्मेंद्र कुमार साह, मनोज साह, अशोक मिश्रा, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी विजय कुमार सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.