कटिहार . हाटे बजारे एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नंबर एस 6 बर्थ नंबर 56 से पश्चिम बंगाल के नेहटी से सवार हुआ आर्मी जवान अमित कुमार गोछारी महेशखुट निवासी का समान एक महिला लेकर कटिहार उतर गयी. जवान ने इसकी लिखित शिकायत जीआरपी में कर कार्रवाई की मांग की है.
जवान के अनुसार नेहटी में वह और एक महिला अपने बच्ची के साथ सवार हुई थी. महिला ने जवान से बैठने देने का अनुरोध किया.
जवान ने महिला को अपने बर्थ पर बैठने भी दिया. कटिहार रेलवे स्टेशन आने के पूर्व वह महिला को यह कहकर बाथरूम गया कि उसका समान देखते रहे. इधर महिला उसका सारा समान, मोबाइल आदि लेकर कटिहार रेलवे सटेशन पर उतर गयी. उसने यह शिकायत जीआरपी थाना को की है.