कटिहार . स्थानीय निबंधन कार्यालय में स्टांप भेंडर के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं होने से एक तरफ स्टांप की किल्लत हो गयी है. जबकि दूसरी तरफ सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. स्टांप के नहीं रहने से जमीन की रजिस्ट्री कराने में भी कठिनाई हो रही है. जिले में करीब 40 के आस पास स्टांप वेंडर हैं. स्टांप भेंडर लाइसेंस नवीनीकरण नहीं होने का हवाला देकर स्टांप नहीं दे रहे हैं. शनिवार को जमीन रजिस्ट्री कराने आये प्राणपुर के अब्दुल खालिक, हसनगंज के सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि तीन दिन से वे लोग यहां से लौट रहे हैं. स्टांप नहीं मिलने से जमीन का रजिस्ट्री नहीं हो रहा है. कई स्टांप भेंडर ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि 31 दिसंबर 14 को लाइसेंस का नवीनीकरण अगले एक वर्ष के लिए किया जाता है. लेकिन अब तक लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हुआ है. जिससे रजिस्ट्री कराने व अन्य कार्य कराने वालों को कठिनाई हो रही है. उधर, इस संदर्भ में अपर समाहर्ता अशोक कुमार झा ने बताया कि 31 दिसंबर तक अगले वर्ष के लिए लाइसेंस का नवीनीकरण हो जाता है. नवीनीकरण के लिए संचिका जिला पदाधिकारी के पास भेजा गया है.
स्टांप की किल्लत से जमीन रजिस्ट्री में हो रही परेशानी
कटिहार . स्थानीय निबंधन कार्यालय में स्टांप भेंडर के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं होने से एक तरफ स्टांप की किल्लत हो गयी है. जबकि दूसरी तरफ सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. स्टांप के नहीं रहने से जमीन की रजिस्ट्री कराने में भी कठिनाई हो रही है. जिले में करीब 40 के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement