बारसोई . अब आमलोगों को अपनी बात सरकार तक पहुंचाने तथा किसी भी समस्या के निदान के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है. अब प्रखंड कार्यालय में ही सरकार के प्रतिनिधि मौजूद होंगे. इसके लिए प्रखंड कार्यालय स्थित भवन में ही बीस सूत्री अध्यक्ष के लिए कार्यालय बना दिये गये हैं. जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी ने फीता काट कर किया. मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि बीस सूत्री के अध्यक्ष के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यालय बनाने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं. बारसोई पहला प्रखंड है, जहां कार्यालय का उद्घाटन किया गया. वहीं बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष गौतम मोदक ने कहा कि मंत्री जी के प्रयास से यह संभव हुआ. जिसके लिए उन्होंने मंत्री को धन्यवाद दिया. मौके पर मुख्य रूप से बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह, एसडीओ डॉ महेंद्र पाल, बीडीओ राजा राम पंडित, बीस सूत्री सदस्य मिलन कुमार दूबे, कैशरे हिंद, मो मुस्ताक, डॉ अरुण कुमार, मुस्ताक आलम उर्फ मिथुन, डॉ एमए उसमानी, मो हसामुद्दीन आदि लोग उपस्थित थे.
बीस सूत्री अध्यक्ष कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटन
बारसोई . अब आमलोगों को अपनी बात सरकार तक पहुंचाने तथा किसी भी समस्या के निदान के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है. अब प्रखंड कार्यालय में ही सरकार के प्रतिनिधि मौजूद होंगे. इसके लिए प्रखंड कार्यालय स्थित भवन में ही बीस सूत्री अध्यक्ष के लिए कार्यालय बना दिये गये हैं. जिसका उद्घाटन बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement