12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

कटिहार: शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित आइटीआइ कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने प्राचार्य पर ईल व गंदी हरकत करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को जम कर हंगामा किया. छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को अविलंब हटाने को लेकर जम कर नारेबाजी भी की. प्राचार्य पर यह भी आरोप है कि कार्यालय के बगल वाले बाथरूम के बगल […]

कटिहार: शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित आइटीआइ कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने प्राचार्य पर ईल व गंदी हरकत करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को जम कर हंगामा किया. छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को अविलंब हटाने को लेकर जम कर नारेबाजी भी की. प्राचार्य पर यह भी आरोप है कि कार्यालय के बगल वाले बाथरूम के बगल में बिस्तर लगा कर आराम फरमाते हैं व बाथरूम जाने पर गंदी बातें व हरकत करते हैं. इसके बाद सभी छात्र समाहरणालय गये और डीएम को आवेदन देकर प्राचार्य की काली करतूत की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की. मामले में प्राचार्य वचनेंद्र कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.

महिला शौचालय के बगल में लगाते हैं बेड

आइटीआइ कॉलेज में पढ़ रही छात्रों ने बताया कि कॉलेज में तीन बाथरूम हैं. इसमें ऊपर का एक बाथरूम चालू है और नीचे जो महिलाओं के लिए है, उसमें डोंट यूज लिख कर उसमें ताला लगा दिया गया है. जब छात्राओं को बाथरूम जाना पड़ता है, तो वह प्राचार्या से चाबी मांगती हैं. इस दौरान प्राचार्य उनसे ईल हरकत व बातें करते हैं. छात्राओं ने कहा कि प्राचार्य बाथरूम के बगल में ही एक बिस्तर लगा लिया है, जिस कारण उन सभी को काफी कठिनाई होती है.

बच्चों मैं तुम्हारे पिता के सामान

छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्राचार्य वचनेंद्र कुमार दीपम हमेशा उन्हें कहते कि मैं आपके पिता के समान हूं. एक छात्र ने बताया कि प्राचार्य कहते हैं कि मम्मी को मेरा नंबर देना और उनसे कहना कि नये पिता जी से बात क र लें.

छात्राओं ने क हा ईल हरकत भी की प्राचार्य ने

छात्रों में देवेश कुमार,सावन कुमार मोदी, अमित कुमार, चंदन कुमार, गड्डू कुमार, शुभम कुमार, मधुकर कुमार, मनीष कुमार, सोनू कुमार आदि ने बताया कि प्राचार्य वचनेंद्र हमें पुत्र कहकर गले लगाता और हमारे साथ गलत हरकत भी करते हैं. अगर उसका विरोध करते हैं तो वह क्लास में ही गाली-गलौज पर उतारू हो जाते हैं.

छात्र-छात्राओं के आरोप को अनुदेशक ने भी सही बताया

कॉलेज के अनुदेशक अमरनाथ कुमार ने बताया कि छात्र- छात्राओं का आरोप सही है. जब प्राचार्य का विरोध करते हैं, तो उनके साथ भी गाली-गलौज वह उतारू हो जाते हैं. छात्र-छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की भी घटना को सही ठहराया है.

कहते हैं डीएम

छात्रों ने जब आइटीआइ कॉलेज के प्राचार्य के विरुद्ध आवेदन देकर प्राचार्य को हटाने की मांग की, तो डीएम प्रकाश कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें