13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव चर्चा में जुटे क्षेत्र के सैकड़ों लोग

प्राणपुर. प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवती मंदिर बस्तौल के प्रांगण में शिवगुरु चर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में परमात्मा शिव के गुरु स्वरूप पर बाहर से आये शिव शिष्यों ने अपने विचार रखे तथा शिव को अपना गुरु बनाने के लिए प्रेरित किया. उक्त कार्यक्रम में आंचलिक संयोजक रोशन कुमार ने कहा कि आज […]

प्राणपुर. प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवती मंदिर बस्तौल के प्रांगण में शिवगुरु चर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में परमात्मा शिव के गुरु स्वरूप पर बाहर से आये शिव शिष्यों ने अपने विचार रखे तथा शिव को अपना गुरु बनाने के लिए प्रेरित किया. उक्त कार्यक्रम में आंचलिक संयोजक रोशन कुमार ने कहा कि आज के परिवेश में सामान्य व्यक्ति शिव को अपना गुरु बना कर उनके दया को प्राप्त कर सकते हैं. वहीं पूर्णिया, अररिया एवं किशनगंज के प्रक्षेत्र संयोजक अशेष कुमार आशीष ने बताया कि श्री हरिद्रानंद जी द्वारा दिये गये तीन सूत्र प्रथम सतत दया की याचना करना, द्वितीय शिव गुरु की चर्चा करना एवं तृतीय नम: शिवाय से प्रणाम करना जो सामान्य जन को शिव शिष्य बनाता है. उक्त कार्यक्रम में प्रो रविशंकर मिश्रा, अजय अग्रवाल, प्रकाश मिश्रा, रामनरेश सिंह, सुदाम कुमार कुशवाहा, नारायण शर्मा, अमरेंद्र कुमार सिंह, उत्तम पोद्दार, विरेन कुमार अपने-अपने विचारों से लोगों को शिव शिष्य होने के लिए प्रेरित किया. उक्त कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शिव को अपना गुरु बनाया. इस मौके पर शिव शिष्य परिवार बस्तौल के संयोजक कमला प्रसाद मंडल, युगल किशोर मंडल, सचिव अशोक कुमार चौधरी, स्वागतकर्ता अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार, शिव कुमार, श्री कुमार, अशोक कुमार, मंगल मंडल, रमेशचंद्र मंडल, अवधेष कुमार, नारायण प्रसाद मंडल, विंदेश्वरी शर्मा, संचालक दिलीप कुमार रजक मुखिया बस्तौल, लतरानी देवी सरपंच, मनोज रजक समिति एवं संजीव कुमार मंडल पैक्स अध्यक्ष द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें