कटिहार: सड़क दुर्घटना में जदयू युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्णिया प्रमंडल युवा संगठन प्रभारी अभय कुमार सिंह (38) की गुरुवार को मौत हो गयी. नये वर्ष में हृदय विदारक घटना की सूचना जैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं को मिली वे सन्न रह गये. युवा नेता की मौत से जदयू ही नहीं अन्य दलों के नेताओं में भी शोक है.
बड़ी संख्या में लोग पूर्णिया पहुंचे और वहां से शव का पोस्टमार्टम करा शव को अपराह्न् 3.00 बजे कटिहार स्थित निवास पर लाया. उधर, गाड़ी में उनके साथ बैठे अन्य लोग भी घायल हो गये.
जबड़े में धंसी पेड़ की टहनी : सड़क दुर्घटना फलका-कोढ़ा मुख्य मार्ग के गेड़ाबाड़ी बस्ती के पास बुधवार की रात करीब दस बजे की है. फलका सोहथा के ईंट-भट्ठा मालिक मनोज कुमार मंडल पूर्व मुखिया के भट्ठे से पिकनिक मनाकर चार पहिया वाहन से अभय कुमार सिंह, रंजीत कुमार, सोनू झा, डब्ल्यू दुबे के साथ लौट रहे थे. गाड़ी सोनू झा चला रहा था. इसी बीच गेड़ाबाड़ी बस्ती के पास तेज रफ्तार गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी.
इसमें जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह के जबड़े में पेड़ की टहनी शीशा तोड़ कर धंस गयी. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनके साथ गाड़ी में बैठे अन्य लोग भी जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत पूर्णिया अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान अभय कुमार सिंह की मौत गुरुवार की सुबह हो गयी.