24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू

प्रतिनिधि, कटिहारशहर के हाईस्कूल पाड़ा स्थित बंग भवन में सोमवार को मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी (माकपा) का दो दिवसीय जिला सम्मेलन शुरू हुआ. सम्मेलन शुरू होने से पूर्व दोपहर में कटिहार मॉडल स्टेशन के समीप आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में माकपा के प्रदेश नेता कॉमरेड सारंगधर पासवान, अवधेश कुमार एवं ललन चौधरी ने संबोधित […]

प्रतिनिधि, कटिहारशहर के हाईस्कूल पाड़ा स्थित बंग भवन में सोमवार को मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी (माकपा) का दो दिवसीय जिला सम्मेलन शुरू हुआ. सम्मेलन शुरू होने से पूर्व दोपहर में कटिहार मॉडल स्टेशन के समीप आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में माकपा के प्रदेश नेता कॉमरेड सारंगधर पासवान, अवधेश कुमार एवं ललन चौधरी ने संबोधित किया. माकपा नेताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार ने नीतियों को जनविरोधी एवं मजदूर विरोधी बताया. नेताओं ने केंद्र सरकार कॉरपोरेट नीति पर काम कर रही है. मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण कानून को संशोधन करने की तैयारी कर रही है. स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधा में बजट पर सरकार कटौती कर रही है. इसका सीधा प्रभाव आम लोगों पर पड़ेगा. केंद्र सरकार लोगों से किये वादे को पूरा नहीं कर रही है. इसलिए अब आमलोगों को ऐसे बहकावे में नहीं आना चाहिए. नेताओं ने कहा कि आज पूरी व्यवस्था ठेका पर चल रही है. इस अवसर पर जिला माकपा के वारिस हुसैन, रामानंद सिंह, दीपेंद्र देव, अरूप घोष, धवलेंदू ओझा, जयंत कुमार दास, तारा मंडल, जय प्रकाश, एकरामुल आदि कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. दूसरे सत्र में बंग भवन में सम्मेलन देर शाम तक जारी रहा. सम्मेलन का समापन मंगलवार को किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें