17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 हजार का ऑपरेशन एक लाख में

कटिहार: डंडखोरा प्रखंड के द्वाशय ग्राम के कनौर निवासी मजदूर सुरेश लाल शर्मा को हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए डॉक्टर की लापरवाही के कारण 10 हजार की जगह एक लाख रुपया खर्चा करना पड़ा. जिसके कारण इनके समक्ष कर्ज चुकाने के साथ-साथ रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश […]

कटिहार: डंडखोरा प्रखंड के द्वाशय ग्राम के कनौर निवासी मजदूर सुरेश लाल शर्मा को हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए डॉक्टर की लापरवाही के कारण 10 हजार की जगह एक लाख रुपया खर्चा करना पड़ा. जिसके कारण इनके समक्ष कर्ज चुकाने के साथ-साथ रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश लाल शर्मा ने हर्निया की शिकायत होने पर पूर्णिया के एक प्राइवेट क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर से चेकअप कराया. चेकअप के बाद डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा. जिसके बाद पीड़ित मरीज ने 45 हजार ऑपरेशन और प्रत्येक दिन 500 रुपया रूम चार्ज के साथ लगभग 50 हजार रुपये दिये.

ऑपरेशन के बाद टांका काटने के बाद मवाद निकलने लगा. जब इसकी शिकायत लेकर उक्त डॉक्टर के पास गये तो डॉक्टर ने कहा कि ड्रेसिंग कराना होगा. पुन: चौदह दिन तक श्री शर्मा को क्लिनिक में रखा. उसके बाद घर भेज दिया. श्री शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि घाव ठीक नहीं हुआ. हालत बिगड़ने पर जब उन्होंने पुन: उक्त डॉक्टर से मुलाकात किया तो उन्होंने कहा कि लगता है ऑपरेशन के दौरान जाली लगाने में गलती हो गयी है. अब मैं कुछ नहीं कर सकता हूं. जब विरोध किया तो मुङो और साथ गये लोगों को डांट फटकार कर भगा दिया.

दुबारा ऑपरेशन हुआ

मजदूर श्री शर्मा की हालत जब बिगड़ने लगी तो स्थानीय ग्रामीणों ने चंदा व कर्ज दिला कर किशनगंज के चिकित्सक डॉ एचके सिन्हा से इलाज कराया. जिसके बाद उनका दोबारा ऑपरेशन किया गया. जिसमें करीब 35 हजार का खर्च आया. मालूम हो कि उक्त मरीज आज की तारीख में तंगहाली से जूझ रहा है.

ग्रामीण करेंगे सांसद से शिकायत

द्वाशय पंचायत के समाजसेवी श्रवण सन्यासी ने कहा कि डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है. परंतु उक्त गरीब मजदूर का एक डॉक्टर द्वारा शोषण किया जाना मानवता को शर्मसार करने वाला है. उन्होंने सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से इसकी शिकायत करने की बात कही है ताकि पीड़ित मरीज को उचित न्याय मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें