11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 कर्मियों के बूते 450 कैदी की सुरक्षा

कटिहार : चाइबासा के मंडल कारा से कैदियों के भागने के क्रम में सुरक्षा बलों द्वारा चलायी गयी गोली से दो कैदी की मौत व अन्य कैदी घायल होने के बाद जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, लेकिन कटिहार करा मंडल का हाल यह है कि यहां सुरक्षा बढ़ने की जगह घट गयी है. […]

कटिहार : चाइबासा के मंडल कारा से कैदियों के भागने के क्रम में सुरक्षा बलों द्वारा चलायी गयी गोली से दो कैदी की मौत व अन्य कैदी घायल होने के बाद जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, लेकिन कटिहार करा मंडल का हाल यह है कि यहां सुरक्षा बढ़ने की जगह घट गयी है. यहां सुरक्षा व्यवस्था में तैनात 20 पुरुष होमगार्ड व 10 से अधिक महिला होमगार्ड जवान मांगों के समर्थन में हड़ताल पर चले गये है.

इस कारण यहां की सुरक्षा व्यवस्था में कमी आ गयी है. फिलहाल आठ सैफ व नौ जेल पुलिस के भरोसे 450 कैदियों की सुरक्षा हो रही है. गौरतलब है कि कटिहार मंडल कारा में हुए बीते दिन कई विवादों के कारण सूबे में चर्चा में रहा है. जेल के अंदर दो गुटों में मारपीट भी पिछले दिनों हो चुकी है. जिसमें एक गुट का एक कैदी की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में कैदियों ने मंडल कारा प्रशासन की भी पिटायी कर दी थी. उसके उपरांत पूर्व में भी मंडल कारा से कैदी के भागने की घटना घटित हो चुकी है. होमगार्ड के जवानों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. इस कारण जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर असर पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें