कटिहार. बरारी विधायक विभाषचंद्र चौधरी ने फर्जी मदरसा कमरूद होदा जगदीशपुर तितवारी मदरसा (606) का निबंधन रद्द करने की मांग की है. उन्होंने मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना विशेष निदेशक शिक्षा विभाग पटना तथा डीइओ को लिखे आवेदन में कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि उक्त मदरसा का न तो कोई भवन है, न ही कोई बोर्ड है नहीं मदरसा के नाम से कोई जमीन उपलब्ध है.
विधायक श्री चौधरी ने बताया कि परती जमीन दिखा कर मदरसा की मंजूरी तथा निबंधन मदरसा बोर्ड से फर्जी कमेटी बना कर कर लिया गया है.