प्रतिनिधि, कटिहाररामेश्वर यादव मनिहारी महाविद्यालय में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का 14 वें दिन भी मांगों के समर्थन में धरना जारी रहा. धरना पर बैठे शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कहा कि महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष सह विधायक मनोहर प्रसाद सिंह व सचिव सह एसडीओ अरुण कुमार सिंह द्वारा असंवैधानिक व दमनकारी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इनका कहना है कि जब तक हमारी मांगों को माना नहीं जायेगा. तब तक आंदोलन चलता रहेगा. आरोप है कि महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष व सचिव अधूरी बैठक कर वरिष्ठ प्रोफेसर व प्रभारी प्राचार्य चंद्रमोहन मंडल को हटाकर जूनियर प्रोफेसर बासुदेव सिंह को स्थायी प्राचार्य नियुक्त कर दिया है. इसके विरोध में महाविद्यालय के कर्मी पिछले 21 नवंबर से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति को निरस्त नहीं किया जाता एवं बीएन मंडल विवि मधेपुरा द्वारा उक्त शासी निकाय को भंग नहीं किया जाता है, तब तक हमलोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. यही नहीं जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन भी करने की बात कही है. मौके पर सीपीएम नेता शैलेंद्र नाथ ओझा, इंद्रजीत यादव, ईबू चंद्र गुप्ता, प्रो नित्यानंद मंडल, प्रो अवधेश कुमार यादव, प्रो निरंजन प्रसाद यादव, प्रो मनोज कुमार यादव, प्रो जावेद अख्तर खान, प्रो गोपाल कृष्ण यादव, प्रो मणिराम यादव, प्रो कैलाश सिंह, प्रो उमेश कान्त झा, प्रो सत्यनारायण मंडल, प्रो शंकर भगत, सुभाष चंद्र मंडल, शशि कुमार, मिथिलेश कुमार पासवान, राजेंद्र यादव, सुरेश चंद्र मंडल, अशोक कुमार दास आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
आंदोलन को तेज करने का आह्वान
प्रतिनिधि, कटिहाररामेश्वर यादव मनिहारी महाविद्यालय में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का 14 वें दिन भी मांगों के समर्थन में धरना जारी रहा. धरना पर बैठे शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कहा कि महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष सह विधायक मनोहर प्रसाद सिंह व सचिव सह एसडीओ अरुण कुमार सिंह द्वारा असंवैधानिक व दमनकारी नीतियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement