13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी हत्याकांड में कुर्की जब्ती की कार्रवाई

फोटो नं. 44 कैप्सन-कुर्की जब्ती की कार्रवाई करते पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, कोढ़ाव्यवसायी हत्याकांड के आरोपी मिथुन पूर्वे के घर कोढ़ा थाना पुलिस ने बुधवार को कुर्की जब्ती की. जानकारी के मुताबिक कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोकाकोला व्यवसायी विनोद कुमार चौधरी उर्फ मन्ना चौधरी की हत्या तीन सितंबर की रात्रि अपराधियों ने उनके आवास कोढ़ा स्थित […]

फोटो नं. 44 कैप्सन-कुर्की जब्ती की कार्रवाई करते पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, कोढ़ाव्यवसायी हत्याकांड के आरोपी मिथुन पूर्वे के घर कोढ़ा थाना पुलिस ने बुधवार को कुर्की जब्ती की. जानकारी के मुताबिक कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोकाकोला व्यवसायी विनोद कुमार चौधरी उर्फ मन्ना चौधरी की हत्या तीन सितंबर की रात्रि अपराधियों ने उनके आवास कोढ़ा स्थित घर पर गोली मार कर कर दी थी. मामले को लेकर व्यवसायी की पत्नी प्रीति देवी ने कोढ़ा थाना में कांड संख्या 160/14 दर्ज कराते हुए हत्या में चार आरोपी को नामजद अभियुक्त बनाया था. घटना के बाद पुलिस की तत्परता के कारण दो अभियुक्त दिलीप मेहता एवं विकास कुमार को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही थी. लेकिन दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को कोर्ट का सहारा लेकर गिरफ्तारी वारंट एवं कुर्की जब्ती का आदेश प्राप्त करना पड़ा. आदेश उपरांत कटिहार अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार के निर्देश पर कोढ़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार दंडाधिकारी बनाया गया एवं बुधवार को तीसरे आरोपी मिथुन पूर्वे के गेड़ाबाड़ी आवास पर कोढ़ा सर्किल के पुलिस निरीक्षक रूपेश कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, अवर निरीक्षक भरत प्रसाद सिंह, हरिनारायण राम, सहायक अवर निरीक्षक अजमतुल्ला खां, कामदेव सिंह के साथ दर्जनों पुलिस बल द्वारा कुर्की जब्ती किया गया. जिसमें लाखों रुपये के समान को जब्त कर कोढ़ा थाना लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें