कटिहार : पटना से आयी जांच दल ने क टिहार मेडिकल कॉलेज के एमडी अहमद अशफाक करीम के कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की. इस क्रम में शहर के बिनोदपुर स्थित शिवा क्लिनिक में छापेमारी की.
वहां उपस्थित कर्मियों ने पटना सचिवालय डीएसपी ने गहन पूछताछ की एवं उनके निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने एक एक वस्तु को खंगाला. गौरतलब हो कि शिवा क्लिनिक को डॉ करीम ने कुछ माह पूर्व ही खरीदा है और उसमें एक निजी नर्सिग होम चल रही थी. पुलिस को देख आसपास के क्षेत्रों में सनसनी सी फैल गयी. सभी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा किये जा रहे.
कार्यों को दूर से ही देख रहे थे. वही डीएसपी ने उपस्थित कर्मियों से पुछताछ आरंभ कर दिया. समाचार लिखे जाने तक उक्त क्लिनिक में छापेमारी जारी थी. मौके पर एसडीपीओ राजेश कुमार, एसडीओ बिनोद कुमार, इंस्पेक्टर मो सफीउल्लाह, इंस्पेक्टर रंधीर कुमार, नगर थाना अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में महिला व पुलिस बल तैनात थे.