आज भी ढिबरी युग में जीने को विवश हैं प्रखंडवासी1987 की बाढ़ के बाद ध्वस्त हुई विद्युत-व्यवस्थाप्रतिनिधि, कटिहारबिहार व केंद्र सरकार जितनी भी घोषणा कर लें कि गांव के कोने-कोने तक विद्युत की आपूर्ति की जायेगी. लेकिन सच्चाई इससे परे हैं. आज भी जिले के अमदाबाद प्रखंड विद्युत की आपूर्ति से अछूता है. यही कारण है कि यहां के लोग ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. वर्ष 1987 में आये बाढ़ के कारण इस इलाके का संपर्क जिले से टूट गया था. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति यहां अब नहीं पहुंचा है. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा प्रभावित रहती है. जेनेरेटर के भरोसे यहां लोग अपने जीवन को काट रहे हैं. हालांकि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत यहां विद्युत पहुंचाना था, लेकिन कंपनी के काले कारनामे के कारण उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया. विगत एक माह पूर्व स्थानीय सांसद तारिक अनवर और डीएम प्रकाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा था कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना को फिर से चालू कर अमदाबाद में विद्युत आपूर्ति की जायेगी. डीएम प्रकाश कुमार ने यहां तक कह दिया था कि अमदाबाद प्रखंड में विद्युत आपूर्ति जब तक नहीं पहुंचाये उस प्रखंड में कदम नहीं रखेंगे. अब जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के वादा निभाने की बारी है.
BREAKING NEWS
अमदाबाद प्रखंड में बिजली नहीं
आज भी ढिबरी युग में जीने को विवश हैं प्रखंडवासी1987 की बाढ़ के बाद ध्वस्त हुई विद्युत-व्यवस्थाप्रतिनिधि, कटिहारबिहार व केंद्र सरकार जितनी भी घोषणा कर लें कि गांव के कोने-कोने तक विद्युत की आपूर्ति की जायेगी. लेकिन सच्चाई इससे परे हैं. आज भी जिले के अमदाबाद प्रखंड विद्युत की आपूर्ति से अछूता है. यही कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement