ठाकुरगंज : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल मंगलवार को जारी रही. शिक्षकों की हड़ताल के कारण पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है. राज्यकर्मी का दर्जा और नियमित शिक्षकों की भांति सेवा-शर्त्त व अन्य सभी सुविधाएं प्रदान करने की मांग को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. प्रखंड संसाधन केंद्र के बाहर बने पंडाल में दूसरे दिन भी सैकड़ों नियोजित शिक्षक-शिक्षिकायें धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए. हड़ताल के कारण अधिकांश विद्यालय बंद हो गये हैं.
Advertisement
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
ठाकुरगंज : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल मंगलवार को जारी रही. शिक्षकों की हड़ताल के कारण पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है. राज्यकर्मी का दर्जा और नियमित शिक्षकों की भांति सेवा-शर्त्त व अन्य सभी सुविधाएं प्रदान करने की मांग को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं की हड़ताल दूसरे […]
इस दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए नीलेश भारती, ब्रजेश सिंह,अविनीत पाठक, तपेश वर्मा, नाहिद रजा, अब्दुल करीम, धीरज कुमार, आजाद हुसैन, कुमारी निधि, जेबा आरा, प्रवीण यादव,मदन मोहन प्रसाद और निशात खान ने संयुक्त रूप से कहा कि संजीदगी व धैर्य से हड़ताल को सफल बनाना है.
कोई भी हड़ताली शिक्षक किसी भी प्रकार की असंसदीय भाषा का उपयोग नहीं करेंगे और न ही अवैधानिक कृत्य को अंजाम देंगे. साथ ही किसी भी प्रकार के गलत संदेश को भी अग्रसारित भी नहीं करेंगे. सिर्फ व सिर्फ शांति पूर्ण तरीके से उन साथियों को भी हड़ताल में शामिल करेंगे जो अब भी संशय व दुविधा में फंसे हुए हैं.
संकुल के अनुसार पहुंच रहे है शिक्षक
हड़ताल के दौरान चालू धरने की सफलता के लिए संकुलों के अनुसार शिक्षक पहुंच रहे है. प्रखंड समन्वय समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चार संकुलों मध्य विद्यालय गलगलिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुकुरबाघी, मध्य विद्यालय चुरली और आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस धरना में हिस्सा लिया.
ये थे मौजूद
इस दौरान मंगलवार को शशि कुमार सिंह, सुजीत कुमार, सीताराम, रजिया सुल्ताना, रूपमती कुमारी, नारायण सिंह, प्रेमलता कुमारी, नीरज यादव, मोहिबुर्रह्मान, अनिता कुमारी सिन्हा, इमादुर रहमान, कृष्ण कुमार, जयंत दत्ता, अब्दुल गफूर, माधुरी कुमारी, रेणु कुमारी, शोभा कुमारी, पुष्पा कुमारी, नीतू कुमारी, नीतू गुप्ता, गणेश चंद्र साह, लक्ष्मण कुमार, धनंजय कुमार, अमन कुमार, सीमा सरकार, शंभू प्रसाद, विकास कुमार, नुरुल होदा, नसीबन निशा, अनिन्दिता कुमारी, रत्ना विश्वास, बिजली बेगम, ललिंद्र पासवान, योगिता रानी , तहसीन रजा, रीता कुमारी, अन्ना सोरेन, चंदन सुमन, श्याम लाल राय, अर्चना कुमारी, विनोद कुमार विनायक, सुप्रिया साह, मैमुना खातून, पुनीत यादव, मासूम नजर, बिंदु अग्रवाल, रचना चौधरी, सीमा दास, वाहिद हुसैन, स्मृता दे, वंदना कुमारी, सम्पा दास गुप्ता, शिवली नौमानी, अंजार आलम आदि सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकायें इस धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर अपने मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया.
हड़ताल के नाम पर घर बैठे शिक्षकों के खिलाफ विभाग करे कार्रवाई
ठाकुरगंज. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के अह्वान पर जारी हड़ताल के बीच संघ ने ऐसे शिक्षक जो हड़ताल के नाम पर घर बैठे हैं. उन शिक्षकों की हाजिरी काटने की मांग अधिकारियों से की है. संघ के प्रखंड अध्यक्ष इकबाल अहमद के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों के हड़ताल को जारी रखने पर बल दिया गया. धरना में भाग लेने आये शिक्षकों ने एक स्वर में सरकार से मांग की है कि जब तक समान काम के लिए समान वेतन नहीं दिया जाता आंदोलन जारी रहेगा.
इकबाल अहमद ने कहा कि हड़ताल में जाने के लिए किसी शिक्षक पर दबाव नहीं डाला गया है. लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे हैं जो हड़ताल के बहाने घर पर आराम फरमा रहे हैं और स्कूल प्रधानों की मिलीभगत से स्कूल में हाजिरी बना रहे हैं. ऐसे शिक्षकों की विभागीय स्तर से जांच होना चाहिए और दोषी पाये जाने वाले शिक्षकों के के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने इस दौरान नगर के कई शिक्षकों के हड़ताल में नहीं रहने लेकिन स्कूल से गायब रहने की बात कहते हुए, इन सभी स्कूलों में कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement