आजमनगर : मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के खरसौता पंचायत स्थित परिहारपुर गांव में गंगा मंदिर प्रांगण में लगने वाले दो दिवसीय मेले में पहले दिन गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र सहित पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से श्रद्धालु पहुंच पूजा अर्चना के बाद मंदिर की दीवार पर ढेला बांधते हुए मन्नतें मांगते नजर आये. आयोजित इस मेले की समाप्ति शुक्रवार को होगी. मेला खास तौर पर मन्नत पूर्ति के लिए दूसरे राज्यों में भी प्रसिद्ध है.
Advertisement
गंगा मंदिर परिहारपुर में ढेला बांधने को उमड़ी भीड़
आजमनगर : मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के खरसौता पंचायत स्थित परिहारपुर गांव में गंगा मंदिर प्रांगण में लगने वाले दो दिवसीय मेले में पहले दिन गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र सहित पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से श्रद्धालु पहुंच पूजा अर्चना के बाद मंदिर की दीवार पर ढेला बांधते हुए मन्नतें मांगते नजर आये. […]
मेला परिसर स्थित सरोवर में स्नान कर मिट्टी के ढेले को धागे में बांध दिल में मन्नतों की पूर्ति की कल्पना लिए मंदिर की दीवार पर ढेला बांधा. प्रखंड क्षेत्र के पासोल दमाईपुर में यह अनोखी परम्परा मकर संक्रांति के अवसर पर देखने को मिलती है. मान्यतानुसार मकर संक्रांति के अवसर पर खास मन्नत के लिए यह मेला परिसर स्थित पोखर में स्नान कर मिट्टी के ढेले को धागे में बांध यहां श्रद्धालुओं द्वारा लटकाया जाता है. इन ढेलों को बांस के लगे ढट्ठों से लटका दिया जाता.
लोगों में यह विश्वास है कि ऐसा करने से हर मुराद पूरी होती. इस के चलते ही इस मेले की प्रसिद्धि साल दर साल इस दो दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही. जिले के अतिरिक्त आस-पास के कई जिलों व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों से भी लोग उम्मीदों का ढेला मन्नत के रूप में यहां बांधने पहुंचे.
मन्नत पूर्ण होने पर पुन: लोग ढेला खोलने यहां पहुंचते है. 1951 ई में एक स्थानीय ग्रामीण द्वारा इस प्रथा की शुरुआत की गयी थी. इसके बाद यह मेला उम्मीद लिए आये लाखों लोगों के आस्था का केंद्र बनता चला गया. इस मेले को लोग ढेल बंधा मेला के नाम से भी जानते हैं जो काफी प्रसिद्ध भी है. मेले में सैकड़ों दुकानें विभिन्न सामग्रियों की लगायी गई थी.
जहां बच्चों संग बूढ़े भी आनंद लेते देखे गये आयोजित इस मेले में बिहार सरकार के काबिना मंत्री विनोद कुमार सिंह भी पहुंचे. मंदिर पहुंच प्रसाद ग्रहण कर चलते बने. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से आजमनगर पुलिस विभिन्न चौक-चौराहों पर शक्रिय नजर आयी. जिसकी मॉनिटरिंग आजमनगर प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे करते नजर आये.
झिकड़ा घाट पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डूबकी
आबादपुर. बंगला प्रथम माघ के मौके पर आबादपुर थाना क्षेत्र के झिकड़ा घाट के समीप स्थित प्रसिद्ध गंगा देवी मंदिर के प्रागंण में आस्था के प्रतिक विशाल झिकड़ा मेला का आयोजन गुरुवार को किया गया.
इस मौके पर सालों से चली आ रही मान्यता के अनुसार हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उक्त घाट पर डूबकी लगाकर माता गंगा की पूजा-अर्चणा की. उनसे मन्नतें मांगी. बताते चलें कि लम्बे समय से इस मेले में आसपास एवं दूर- दराज के हिन्दु- मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शिरकत करते आ रहे हैं. मेले को लेकर दोनों समुदाय के लोगों में आस्था देखते ही बनती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement