19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोरसंडा-गिरयामा सड़क टूटी, प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग

फलका : बरंडी नदी में बेतहासा पानी बढ़ने से फलका में बाढ़ का कहर जारी है. गुरुवार को मोरसंडा गिरयामा सड़क पर पानी के दबाव से इमली टोला के समीप बारह फिट सड़क टूट गया. जिससे मोरसंडा मघेली पंचायत के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सम्पर्क भंग हो गया. इस मार्ग के टूटने से मोरसंडा, […]

फलका : बरंडी नदी में बेतहासा पानी बढ़ने से फलका में बाढ़ का कहर जारी है. गुरुवार को मोरसंडा गिरयामा सड़क पर पानी के दबाव से इमली टोला के समीप बारह फिट सड़क टूट गया. जिससे मोरसंडा मघेली पंचायत के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सम्पर्क भंग हो गया.

इस मार्ग के टूटने से मोरसंडा, लक्ष्मीपुर, चातर, दयालपुर, मघेली के लोगों का प्रखंड मुख्यालय जाने में 50 किलो मीटर घूम कर जाना पड़ता है. हालांकि बीडीओ रेखा कुमारी, सीओ रघुवंश कुमार मौके पर पहुंच कर टूटे सड़क का जायजा लिया तथा मरम्मती कार्य में मजदूर को लगा कर कहा कि कल तक सड़क का आवागमन चालू हो जायेगा. जबकि बरंडी नदी का उफान जोरों पर है. गुरुवार को प्रखंड के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है.
सबसे ज्यादा, मोरसंडा बांध टोला, लक्ष्मीपुर बांध टोला, भरसिया, नहर टोला, बंगटु टोला, सालेहपुर हरिजन टोला, बरकी बाड़ी, दरगाहा, चंदवा, गिरयामा महादलित टोला, बेलगच्छी सहित दर्जनों गांव में आंशिक रूप से पानी घुस गया है. बाढ़ पीड़ित लोग गिरयामा विद्यालय, रहठा विद्यालय सहित ऊंचे स्थान में शरण लिए हुए हैं. कोलवा गांव के एक सौ से अधिक परिवारों के घर आंगन में पानी प्रवेश कर गया है. पीरमोकाम, बेलगाछी वाले सड़क में पानी बह रहा है.
कदवा में डायवर्सन कटा : प्रखंड के कदवा पंचायत के वार्ड संख्या छह में अनुसूचित जाति गांव के निकट डायवर्सन बाढ़ के पानी के तेज बहाव में ध्वस्त हो गया. फलस्वरूप अनुसूचित जाति गांव के दर्जनों परिवार टापू में जीवन यापन करने को विवश हैं. जानकारी के अनुसार दो दिनों पूर्व लागातार कई दिनों से हुई तेज वर्षा के कारण महानंदा एवं रिगा नदी के जलस्तर में आई अचानक वृद्धि के कारण उक्त नदियों का पानी कदवा के निचले हिस्से में लगा है.
प्रखंड के शिवगंज के सामने खुले तटबंध होकर आयी पानी के तेज बहाव ने एक अक्टूबर को शिवगंज मोड़ काली मंदिर के समक्ष निर्मित डायवर्सन के ऊपर से पानी का बहाव होने लगा और सोनैली -कुम्हडी पीडब्लूडी पथ पर यातायात से ठप हो गया. जिसकी सुध प्रशासन ने नहीं लिया. ठीक इसी तरह प्रखंड के कदवा पंचायत के वार्ड संख्या छह में अनुसूचित गांव के निकट निर्मित डायवर्सन को बुधवार की रात महानंदा एवं रिगा नदियों से पानी के तेज रफ्तार ने डायवर्सन को उड़ा ले गया.
फलस्वरूप अनुसूचित जाति के लगभग एक सौ परिवार टापू में जीवन यापन कर रहे है. बताया जाता है कि इनलोगों के बाहर निकलने का एक मार्ग कचौरा गांव होकर है. जो काफी घुमावदार है. यानी उक्त गांव के लोग लगभग एक किलोमीटर रास्ता तय कर कदवा चौक आते थे. अब उन्हें लगभग छह किलोमीटर होकर आना पड़ेगा. वर्ष 2017 में आयी बाढ़ की भीषण तबाही ने उक्त गांव के लोगों को पंगु बना दिया था.
उक्त गांव की व्यथा जानकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इन्हें गोद लिया. अनुसूचित जाति के लोगों का पूर्ण ख्याल रखा. चापाकल लगवाये, भोजन शिविर लगाया, आवश्यक कपड़ों को बांटा. तत्कालीन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने यहां पहुंचकर खुब प्रशंसा बटोरा. परिणाम ढाक के तीन पात रहा. सभी पीड़ित परिवारों की स्थिति यथावत रही और आज इनका नसीब पुनः उसी मोड़ पर ला खड़ा किया है. डायवर्सन के कटने से उक्त गांव टापू बन गया है.
अमदाबाद में बाढ़ विकराल
अमदाबाद. प्रखंड में बाढ़ की स्थिति दिनों दिन गंभीर हो गयी है. बाढ़ का पानी लोगों के घर के ऊपर से बह रहा है. बाढ़ से त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बाढ़ का पानी लोगों के लिए आफत बन गयी है.
बाढ़ पीड़ितों को दिया जा रहा भोजन
मनसाही. प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी नये इलाकों में फैलने से प्रखंड के मरंगी पंचायत को छोड़ सभी छह पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ को देखते हुए प्रशासन के द्वारा अब तक सात जगह सरकारी नाव की व्यवस्था की गई है. जबकि 8 जगहों पर सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है. जहां विस्थापित परिवारों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें