* स्टेशन के अलावा बाहरी परिसर में कहीं भी पानी की नहीं है उचित व्यवस्था
कटिहार : गरमी का मौसम अपने परवान की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. ऐसे मौसम में लोगों को प्यास सबसे अधिक परेशान करती है. इसके लिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. लेकिन कटिहार रेलवे स्टेशन व इसके बाहरी परिसर में पीने के पानी के लिए कहीं भी उचित व्यवस्था नहीं है.
जिसके कारण यात्री पानी के लिए भटकने को विवश हो रहे हैं. जहां पानी की व्यवस्था रेल प्रशासन की ओर से उपलब्ध करायी गयी है. वहां पीने के पानी के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. प्लेटफार्म संख्या एक की बात करें तो यहां पेयजल की व्यवस्था बेहतर नहीं हैं. यही स्थिति अन्य प्लेटफार्म की भी है. वही रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर की स्थिति तो और भी दयनीय है.
जीआरपी चौक की ओर स्टेशन के बाहरी परिसर में पेयजल की व्यवस्था नदारद रहने से रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर न्यू स्टेशन बिल्डिंग वाले बाहरी परिसर की भी कमोवेश यही स्थिति है. पानी के लिये यात्रियों को भटकना पड़ रहा है.