प्राणपुर : प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष भवन में प्रखंड प्रमुख अमित कुमार साह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा क्षेत्र में बिचौलिये बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे. समिति सदस्यों के उठाए गये सवालों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बिचौलियों से सांठगांठ रखने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करें.
Advertisement
पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
प्राणपुर : प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष भवन में प्रखंड प्रमुख अमित कुमार साह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा क्षेत्र में बिचौलिये बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे. समिति सदस्यों के उठाए गये सवालों पर […]
पंचायत समिति की बैठक मैं जनप्रतिनिधियों के द्वारा आरोप-प्रत्यारोप चलता रहा. समिति सदस्यों द्वारा बारी-बारी से मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, योजना आदि विषयों पर व्याप्त समस्याओं को उजागर किया गया. संबंधित विभाग के पदाधिकारी ने सदस्यों के सवालों का जवाब भी दिया.
बैठक में अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा, जिला पार्षद प्रतिनिधि लड्डू सिंह, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष मो सऊद आलम, उपाध्यक्ष विनोद कुमार विश्वास, मुखिया अजय कुमार मंडल, जुलूम सिंह, मंजू देवी, समिति सदस्य शिवदेव झा, विभूति सिंह, चामो देवी, मुन्नी देवी, शोभा देवी, कुमोद कुमार, विभूति नाथ सिंह, चंद्रशेखर आजाद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदित्य कुमार, बीएओ विजय मिश्र, आवास पर्यवेक्षक रंजन कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ डीएन झा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement