कटिहार : दियारा का आंतक व अंतर्राज्यीय अपराधी मोहन ठाकुर को एसटीएफ ने कटिहार पुलिस के सहयोग से बरारी के सेमापुर ओपी क्षेत्र के मोहनाडीह से रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में कटिहार एसपी विकास कुमार ने अपने वेश्म में प्रेस को संबोधित कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी को अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला व एसटीएफ के सहयोग से कई थाना के पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपित को मोहनाडीह से गिरफ्तार किया है.
Advertisement
दियारा का अपराधी मोहन गिरफ्तार
कटिहार : दियारा का आंतक व अंतर्राज्यीय अपराधी मोहन ठाकुर को एसटीएफ ने कटिहार पुलिस के सहयोग से बरारी के सेमापुर ओपी क्षेत्र के मोहनाडीह से रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में कटिहार एसपी विकास कुमार ने अपने वेश्म में प्रेस को संबोधित कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी को अपर पुलिस अधीक्षक […]
एसपी श्री कुमार ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी मोहन ठाकुर से पूछताछ के आधार पर कटिहार सहित मुंगेर व कई जिलों में भी छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक 3.15 बोर का राइफल, 18 जिंदा कारतूस व तीन खोखा बरामद किया है. एसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध कटिहार में तकरीबन 19 मामला दर्ज है. इसमें 7 मामलों में वह न्यायालय से जमानत ले चुका है. शेष मामलों में पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी कर रही थी. इस दौरान रविवार रात उसके मोहनाडीह में होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर एसटीएफ ने कटिहार पुलिस की सहायता से उसे गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपित के विरुद्ध बरारी थाना में तकरीबन एक दर्जन मामले लूट, हत्या सहित फसल लूट, आर्म्स एक्ट, डकैती को लेकर दर्ज है. मनिहारी थाने में भी आरोपित के विरुद्ध सात मामला दर्ज है.
दियारा का अपराधी…
इसमें लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट, डकैती इसके अलावा भागलपुर, खगड़िया, नवगछिया, बाखरपुर ( झारखंड) में सक्रिय रूप से रंगदारी, हत्या, लूट, डकैती अपहरण, कलाई, मक्का आदि के फसल लूट को लेकर दर्जनों मामले दर्ज है. पश्चिम बंगाल में भी आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है तो पुलिस उस मामले में बंगाल पुलिस से संपर्क कर रही है. इस मौके पर एएसपी हरि मोहन शुक्ला, एसडीपीओ अनिल कुमार, इंस्पेक्टर निर्मल कुमार यादवेंदू, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, मनिहारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
बरारी के सेमापुर स्थित मोहनाडीह से पकड़ाया
अपराधी से आमर्स व जिंदा कारतूस बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement