कोढ़ा : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 महीनाथपुर चौक के समीप मोटरसाइकिल व ट्रक के सिधी टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार 25 वर्षीय युवक की मौत मौके पर हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल संख्या बीआर 39जे 8649 पर विक्रमपट्टी गांव के 20 वर्षीय छोटी ऋषि एवं 25 वर्षीय राजा ऋषि गेड़ाबाड़ी की तरफ से अपने घर विक्रमपट्टी की तरफ जा रहा था. पूर्णिया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक संख्या बीआर 11एस 8998 से सीधी टक्कर हो गयी. घटना में मौके पर ही राजा ऋषि 25 वर्षीय की मौत हो गयी.
जबकी छोटु ऋषि गंभीर रुप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर अवस्था में घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा भेजा गया. प्राथमिक उपचार बाद गंभीर अवस्था में चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अनोज कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव एवं मोटरसाइकिल सहित ट्रक को जब्त कर थाना लाया. घटना की सूचना मृतक के मोबाईल से पीड़ित परिवार को सूचना दिया गया. समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवार के लोग को थाना नहीं पहुंचे थे.