मृतक 34 वर्षीय अजय कुमार कुंवर समस्तीपुर के रहने वाले थे और मरंगा के विद्या बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में आइटी सेक्शन के एचओडी थे. भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में वायवा लेने जा रहे थे.
Advertisement
ट्रक से कुचल कर स्कूटी सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर
मृतक 34 वर्षीय अजय कुमार कुंवर समस्तीपुर के रहने वाले थे और मरंगा के विद्या बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में आइटी सेक्शन के एचओडी थे. भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में वायवा लेने जा रहे थे. कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पावर हाउस के समीप पूर्णिया से भागलपुर जा रहे स्कूटी सवार को […]
कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पावर हाउस के समीप पूर्णिया से भागलपुर जा रहे स्कूटी सवार को अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे एक व्यक्ति कि मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को लेकर बताया गया कि मृतक 34 वर्षीय अजय कुमार कुंवर समस्तीपुर के रहने वाले थे और मरंगा के विद्या बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में आइटी सेक्शन के एचओडी थे. भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में वायवा लेने जा रहे थे. स्कूटी पर सवार 35 वर्षीय अमित कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों एक साथ कॉलेज में आइटी सेक्शन में कार्यरत थे. घटना को देख स्थानीय लोगों ने कोढ़ा थाना पुलिस को सूचना दिया.
मौके पर पहुंचे कोढ़ा थाना पुलिस ने गंभीर अवस्था में अमित को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जबकि घायल अमित की सूचना पर मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गयी. घटना की सूचना पर कॉलेज के लोग कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां से मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया. घायल प्रोफेसर को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. घटना में संलिप्त ट्रक को कोढ़ा थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने नवगछिया पुलिस की मदद से जब्त कर लिया है. ट्रक चालक विपिन राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया. समाचार प्रेषण तक कोढ़ा पुलिस एवं जब्त ट्रक व चालक को थाना लाये जाने की प्रक्रिया जारी थी. जबकि मृतक के परिजन कोढ़ा से कटिहार सदर अस्पताल पहुंच चुके थे. घायल के फर्द बयान पर मामला दर्ज करने की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement