29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरपंच पति को दौडा़कर मारी गोली

बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के बकिया सुखाय पंचायत की सरपंच नीतू देवी के पति दीपक यादव पर रविवार की रात शादी समारोह में जान मारने की नीयत से गोली चलाकर अपराधियों ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. उनके दाहिने हाथ में गोली लगी है. परिजनों ने उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल में भरती […]

बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के बकिया सुखाय पंचायत की सरपंच नीतू देवी के पति दीपक यादव पर रविवार की रात शादी समारोह में जान मारने की नीयत से गोली चलाकर अपराधियों ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. उनके दाहिने हाथ में गोली लगी है. परिजनों ने उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल में भरती कराया है. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय पुलिस कैंप को सूचना देने के बावजूद किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
घटना के बाद आरोपित फरार हो गया है. बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा कि घायल सरपंच पति ने पिंकू यादव पर नामजद बयान दर्ज कराया है. बकिया सुखाय पंचायत (बकिया दियारा) की सरपंच नीतू देवी के पति दीपक यादव पंचायत के यादव टोली में मुसहरू पासवान की पुत्री की शादी में रविवार की रात शामिल होने गये थे. भोज खाने के बाद रात करीब एक बजे पिंकू यादव व अन्य से किसी बात को लेकर विवाद पर सभी ने सरपंच पति दीपक यादव को घेर लिया. स्थिति को भांप सरपंच पति दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस कैंप की ओर भागे. इस बीच पीछे से अपराधियों ने गोली चला दी. गोली सरपंच पति के दाहिने हाथ को चीरती हुई बाहर निकल गयी. तब तक दीपक पुलिस कैंप के हाते में घुस गये. घायल अवस्था में दीपक यादव पुलिस से कहते रहे कि मेरे पीछे अपराधी हैं हमे जान से मारना चाहते हैं. मेरी रक्षा कीजिये, अपराधियों को पकड़िये, लेकिन पुलिस वहां से हिली तक नहीं. इसके बाद सरपंच पति ने अपने घर फोन कर परिजनों को बुलाया. परिवार के लोग दीपक यादव को लेकर भागलपुर रवाना हो गये. उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर में भर्ती किया गया है. बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि घायल दीपक यादव ने अपने फर्द बयान में पिंकू बोस पिता रामदेव यादव को नामजद किया है. ज्ञात हो कि बरारी के पूर्व थानाध्यक्ष किशोर कुमार को सरपंच नीतू देवी व उनके पति दीपक यादव ने मोबाइल से जान से मारने की मिल रही धमकी पर लिखित आवेदन दिया था. आवेदन पर कार्रवाई तो दूर पुलिस ने आवेदन ही गायब कर दिया था. थाना से यह खुलासा तब हुआ जब सरपंच ने एसपी से मिल शिकायत की थी. सरपंच पति को दूसरा आवेदन देना पड़ा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. मुखिया बकिया सुखाय ने घटना की निंदा की है. कहा कि यहां प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. पैक्स चेयरमैन नरेश कुमार महतो ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में पुलिस कैंप अपराधियों को संरक्षण दे रही है. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस कैंप के बगल में गोली चलती है, लेकिन उसे पता न चले यह कैसे हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें