कटिहार : जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर कवि गुरु एक्सप्रेस में छापेमारी कर 48 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि कवि गुरु एक्सप्रेस में सघन चेकिंग की जा रही थी. उस क्रम में जीआरपी को ट्रेन के जनरल कोच से 48 बोतल विदेशी शराब मिला. जीआरपी […]
कटिहार : जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर कवि गुरु एक्सप्रेस में छापेमारी कर 48 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि कवि गुरु एक्सप्रेस में सघन चेकिंग की जा रही थी. उस क्रम में जीआरपी को ट्रेन के जनरल कोच से 48 बोतल विदेशी शराब मिला. जीआरपी ने शराब बरामदगी के पश्चात आरोपित तस्कर की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किया, लेकिन आरोपित जीआरपी को चकमा दे गया.
इस बाबत कटिहार जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जीआरपी मामले की जांच में कर रही है.
पांच लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार : सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंगल टोला में छापेमारी कर एक आरोपित को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक थाना क्षेत्र के सिंगल टोला में सहायक थानाध्यक्ष अंजय अमन के निर्देश पर सहायक थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपित पिंटु बांसफोड़ को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से पांच लीटर देशी शराब बरामद किया है. इस बाबत सहायक थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरूद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.