एक पिस्टल व 13 जिंदा कारतूस जब्त
Advertisement
अंतरराज्यीय अपराधी छोटू गिरफ्तार
एक पिस्टल व 13 जिंदा कारतूस जब्त कटिहार : अंतरराज्यीय अपराधी छोटू पोद्दार को नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के डीएस कॉलेज रोड में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में कई थानों के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित […]
कटिहार : अंतरराज्यीय अपराधी छोटू पोद्दार को नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के डीएस कॉलेज रोड में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में कई थानों के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से एक पिस्टल व 13 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने बताया कि छोटू के डीएस कॉलेज के पास होने की सूचना प्राप्त हुई. गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस, सहायक थाना पुलिस, मुफस्सिल थाना पुलिस सहित अन्य थाने के पुलिस पदाधिकारी ने उक्त क्षेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी. उसी दौरान पुलिस ने छोटू को दबोच लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से एक पिस्टल व तेरह जिंदा कारतूस बरामद किया है. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध चांचल
अंतरराज्यीय अपराधी छोटू…
थाने में कैश वैन लूटकर उसके गार्ड से दो नाली बंदूक भी छीनने का मामला है. इस बाबत पश्चिम बंगाल के चांचल थाना पुलिस को भी छोटू की गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गयी है. इधर आरोपित अपराधी के विरुद्ध नगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जूट गयी है.
पश्चिम बंगाल के हरिश्चंद्रपूर में कैश वैन से 25 लाख लूट व गार्ड के हथियार लूटने का भी है आरोपित
पश्चिम बंगाल के हरिश्चंद्रपुर के चांचल थाना क्षेत्र में बीते दिन पूर्व कैश भैन से 25 लाख की लूट व लूट की घटना में कैश वैन में शामिल गार्ड के दो नाली बंदूक भी अपराधियों ने छिन लिया था. कैश भानलूट कांड में छोटू के विरूद्ध चांचल थाना में भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कैश भान लूटकांड को लेकर पश्चिम बंगाल की पुलिस कई बार छोटू के घर दविश डाली. लेकिन हर बार छोटू पुलिस को चकमा देने में सफल रहा है. सोमवार को नगर थानाध्यक्ष कटिहार के नेतृत्व में कटिहार पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित छोटू को सोमवार की दोपहर डीएस कॉलेज के समीप से गिरफ्तार कर लिया है.
छोटू पर बिहार, बंगाल व झारखंड के कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
नगर थाना क्षेत्र के फसिया निवासी छोटू पोद्दार कटिहार सहित, पश्चिम बंगाल व झारखंड के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है. जिले के नगर थाना, मुफस्सिल थाना, सहायक थाना, मनसाही थाना, कुरसेला थाना, इसके अलावे पूर्णिया, साहेबगंज सहित पश्चिम बंगाल के कई थानों में छोटू के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज है. बीते माह पूर्व नगर थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार तरीके से कई लूट की घटना को आरोपित अपराधी छोटू ने अंजाम दिया था. नगर, सहायक व मुफस्सिल थाना में तकरीबन तेरह मामला छोटू के विरुद्ध दर्ज है. इसके अलावे रेल थाना में भी अपराधी छोटू के विरुद्ध कई अापराधिक मामले दर्ज हैं.
छोटू पोद्दार के हथियार को जीआरपी ने किया था जब्त
छोटू पोद्दार गिरोह के एक सदस्य सूरज को बारसोई जीआरपी ने हथियार के जखीरा के साथ बरामद किया था. इस संदर्भ में कटिहार एसआरपी उमाशंकर प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर बताया था कि यह हथियार छोटू पोद्दार की है जिसमें एक कारबाइन, 52 गोलियां, तीन पिस्टल, एक दो नाली बंदूक सहित अन्य हथियार को जीआरपी ने बरामद की थी. एसआरपी श्री प्रसाद ने बताया था कि आरोपित सुरज को जब जीआरपी ने गिरफ्तार किया था. उस समय सूरज के साथ छोटू पोद्दार का भाई संजय पोद्दार भी साथ था. लेकिन जीआरपी की बढ़ते गतिविधि को देख संजय जीआरपी को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement