11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच अधिकारी को नहीं सौंपे गये दस्तावेज

सुस्ती. 21741 क्विंटल सरकारी अनाज गबन मामले में धीमी चल रही जांच प्रक्रिया एफएफसी प्रबंधक कटिहार को आवश्यक दस्तावेज जमा करने के लिए जारी की जा चुकी है नोटिस कटिहार : शहर के बाजार समिति स्थिति एफएफसी गोदाम से 21741 क्विंटल सरकारी खाद्यान्न को गोदाम से गायब कर कालाबाजारी के मामले में जितनी लोग उतनी […]

सुस्ती. 21741 क्विंटल सरकारी अनाज गबन मामले में धीमी चल रही जांच प्रक्रिया

एफएफसी प्रबंधक कटिहार को आवश्यक दस्तावेज जमा करने के लिए जारी की जा चुकी है नोटिस
कटिहार : शहर के बाजार समिति स्थिति एफएफसी गोदाम से 21741 क्विंटल सरकारी खाद्यान्न को गोदाम से गायब कर कालाबाजारी के मामले में जितनी लोग उतनी बाते सामने आ रही है. यहां तक कि कुछ लोगों ने दबे जुवान में यह भी कह दिया कि बिना जिला प्रबंधक की सहमति से गोदाम से सरकारी अनाज का गबन नही हुआ है. यह तो जांच का विषय है कि इसमें कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ. लेकिन इस प्रकरण में कटिहार एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि एफएफसी प्रबंधक कटिहार को आवश्यक दस्तावेज जमा करने को लेकर नोटिस भी जारी किया गया है.
बावजूद अबतक एफएफसी जीएम कटिहार ने मामले में अबतक सभी दस्तावेज को अनुसंधान अधिकारी के सुपूर्द नहीं किया है. उक्त बाते से ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं पूरी दाल ही तो काली है. इधर गोदाम नहीं खुलने की स्थिति में जिले के लाखों लोग को जनवितरण केंद्र की ओर से मिलने वाली सस्ती दरों पर अनाज नहीं मिल पाया है. जिस कारण गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले लोगों के बीच भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है.
किया गया जांच कमेटी का गठन : बताते चले कि राज्य खाद्य निगम कटिहार के तीनगछिया कैंपस अवस्थित कटिहार गोदाम से 21741 क्विंटल सरकारी अनाज कालाबाजारी को लेकर गोदाम से निकाल लिया गया. मामले ने जबत तुल पकड़ा तो डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर जांच कमेटी का गठन किया गया. जांचोपरांत सौंपे गये रिपोर्ट के आधार पर नगर थाना में 35 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसे लेकर नगर थाना पुलिस कटिहार एसडीपीओ के नेतृत्व में मामले की जांच में जुट गयी है. साथ ही पुलिस पदाधिकारी सरकारी अनाज गबन मामले को लेकर आरोपितों के विरूद्ध धारा 102 के तहत कार्रवाई करने में जुट गयी है.
पुलिस गबन में शामिल आरोपित प्राथमिकी अभियुक्त की संपत्ति का ब्योरा जुटाने में लगी है. ताकि उक्त संपत्ति को जब्त कर उसकी नीलामी कर राजस्व की भरपायी की जा सके. जिले के तकरीबन 1450 जनवितरण प्रणाली केंद्रो तक अनाज नहीं पहुंच पाया है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली केंद्र में अनाज नहीं पहुंच पाने के कारण लोगों में भी निराशा देखने को मिल रही है.
कहते हैं एसपी
एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि एफएफसी प्रबंधक कटिहार भरत भूषण गुप्ता को नोटिस भेजा गया है. अबतक मामले में श्री गुप्ता आवश्यक दस्तावेज केश के अनुसंधान पदाधिकारी को नहीं दिया है. जिस कारण एफएफसी डीएम को नोटिस भी भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसपी डॉ सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि जब जांच की प्रक्रिया आरंभ थी तो आनन फानन में एफएफसी प्रबंधक को प्राथमिकी दर्ज कराने की क्या आवश्यकता आन पड़ी. उन्होंने सख्त लफ्जों में कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें