13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राकृतिक संपदा पर आमलोगों का हक : मेधा पाटकर

कटिहारः जन जागरण शक्ति संगठन के तत्वावधान में मई दिवस पर मजदूर मेला आयोजन किया गया. इसमें जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता व जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वय की नेत्री मेधा पाटकर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्राकृतिक संपदा पर आमलोगों का हक होना चाहिए. मेधा ने कहा कि केंद्र की यूपीए […]

कटिहारः जन जागरण शक्ति संगठन के तत्वावधान में मई दिवस पर मजदूर मेला आयोजन किया गया. इसमें जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता व जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वय की नेत्री मेधा पाटकर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्राकृतिक संपदा पर आमलोगों का हक होना चाहिए. मेधा ने कहा कि केंद्र की यूपीए तथा राज्य की नीतीश सरकार प्राकृतिक संपदा को अपना जागीर समझती है.

कॉरपोरेट घराना तथा पूंजीपति को कौड़ियों के भाव प्राकृतिक संपदा को बेच रही है. उन्होंने कहा कि देश के आमलोगों, मेहनतकश लोगों को गरिमापूर्ण जीने का अधिकार प्राप्त है. लेकिन हमारी यह सरकार लोगों को जीने के अधिकार से वंचित करती है.

प्राकृतिक संपदा लोगों को आजीविका का साधन मुहैया कराती है. लेकिन सरकार देश के उद्योगपति-पूंजीपति के इशारे पर काम कर रही है. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने जीने के अधिकार देने की बात कही है. लेकिन देश के मुट्ठी भर लोग पाताल से लेकर आसमान तक के प्राकृतिक संपदा पर कब्जा करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें