रिमांड में लिये गये आरोपितों ने पुलिस को दिया बयान
Advertisement
जुए के फड़ को लेकर सुजीत ने चाकू घोंेपकर की थी हत्या
रिमांड में लिये गये आरोपितों ने पुलिस को दिया बयान 31 दिसंबर की रात प्रमोद की हुई थी हत्या कटिहार : मेयर विजय सिंह के भाई प्रमोद सिंह की हत्या में एक नयी बात सामने आयी है. प्रमोद हत्याकांड में शामिल कुछ अन्य अपराधी खुले रूप से बाहर घूम रहे हैं. प्रमोद हत्याकांड में आरोपितों […]
31 दिसंबर की रात प्रमोद की हुई थी हत्या
कटिहार : मेयर विजय सिंह के भाई प्रमोद सिंह की हत्या में एक नयी बात सामने आयी है. प्रमोद हत्याकांड में शामिल कुछ अन्य अपराधी खुले रूप से बाहर घूम रहे हैं. प्रमोद हत्याकांड में आरोपितों ने पुलिस की सुस्ती का फायदा उठा कर न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. एसपी के निर्देश पर आरोपितों को नगर थाना पुलिस ने रिमांड पर लिया. रिमांड में पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आयी कि प्रमोद की हत्या सुजीत ने की है. हत्यारोपितों के बयान पर नगर थाना पुलिस पुन: मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है. बताते चलें कि 31 दिसंबर की रात प्रमोद को उनके घर के समीप ही अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
हत्या को लेकर प्रमोद के भाई विनोद सिंह के बयान पर नगर थाने में पांच नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पांच नामजद आरोपितों में मृत प्रमोद सिंह का चचेरा भाई राम सिंह, रिश्ते में प्रमोद का भांजा भोला सिंह सहित तीन अन्य नामजद आरोपितों में भोला विश्वास, सोनू साह, अनिल कुमार शांडिल्य हैं. इसमें से पुलिस ने दो आरोपितों सोनू साह एवं अनिल कुमार शांडिल्य को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन तीन नामजद आरोपित में राम सिंह, भोला सिंह तथा भोला विश्वास ने पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में सरेंडर कर दिया था.
जुए के फड़ में सुजीत था पार्टनर, प्रमोद ने दो दिन पूर्व साझेदारी से हटाया था
पुलिस रिमांड पर लिये गये हत्यारोपितों ने पूछताछ में बताया कि प्रमोद व उन सभी में जुआ खेलने खिलाने को लेकर झगड़ा हुआ था, लेकिन उनलोगों ने प्रमोद की हत्या नहीं की. प्रमोद की हत्या सुजीत ने चाकू घोंपकर की. हत्यारोपितों ने यह भी बताया कि जुए के फड़ में सुजीत पार्टनर था, जिसे दो दिन पूर्व प्रमोद ने जुए के फड़ की साझेदारी से हटाया था. इसी क्रोध में सुजीत ने गांजा काटने वाले चाकू से उसपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया था.
हादसे में बाइकसवार की मौत
प्राणपुर. मंगलवार के रात को कुरसंडा गांव के समीप एनएच-81 सड़क पर स्कॉपियों व मोटरसाइकिल आमने सामने टक्कर हुई थी. जिसमें मो इसराफिल उर्फ लड्डू गंभीर रूप से घायल हो गये थे. पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुरसंडा गांव के समीप एनएच 81 सड़क पर बीते मंगलवार के रात्रि को स्कॉपियो व मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर हुई थी. इसमें बाइकसवार मो इसराफिल उर्फ लड्डू स्कॉपियो के नीचे आ जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये थे. सदर हॉस्पीटल से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था. ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. वहीं सोनू ततमा को हल्की चोट आयी है. लड्डू की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement