13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.20 लाख लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार, भेजा जेल

अमदाबाद/ मनिहारी : अमदाबाद थाना क्षेत्र के बैदा पंचायत के बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से दो लाख 20 हजार रुपये लूट के मामले के तीन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस ने की है. तीनों अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों […]

अमदाबाद/ मनिहारी : अमदाबाद थाना क्षेत्र के बैदा पंचायत के बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से दो लाख 20 हजार रुपये लूट के मामले के तीन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस ने की है. तीनों अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से अमदाबाद थानाध्यक्ष अमृत कुमार व सअनि हरिशंकर सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया है. हालांकि लूट कांड का मुख्य आरोपित अभी भी पुलिस के गिरफ्त से दूर है.

अमदाबाद थाना क्षेत्र में 28 दिसंबर 17 को बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक मनौवर हुसैन पिता इसराइल से दो लाख बीस हजार रुपये हथियार के बल पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने लूट लिया था. दो सप्ताह के अंदर इस लूट कांड का उद्भेदन अमदाबाद पुलिस ने किया है. पुलिस के इस तरह से त्वरित कार्रवाई पर स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है. इस लूट कांड का अंजाम देने की बात से तीनों अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार की है.

इस मामले में एक ओर जहां अमदाबाद थानाध्यक्ष अमृत कुमार ने अमदाबाद थाना में प्रेस को सारे वाकये की जानकारी दी तो दूसरी ओर मनिहारी में एसडीपीओ उमाशंकर प्रसाद सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना के उद्भेदन की जानकारी दी. एसडीपीओ ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर मनिहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पगलबाड़ी निवासी सोनू कुमार सिंह उर्फ नंद किशोर सिंह पिता रामानंद सिंह उर्फ राम सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि सोनू कुमार सिंह के घर से एक बैग व तीन पासबुक तथा अन्य कागजात बरामद हुआ. सोनू कुमार सिंह की निशानदेही पर तनवीर पिता गयासुद्दीन साकिन पुराना बैदा को उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि गुलजार पिता मंसूर साकिन नया टोला बैदा को वर्तमान पता ईमली गाछ कटिहार से गिरफ्तार किया गया है.

लूट कांड में शामिल होने की बात स्वीकारी
एसडीपीओ उमाशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में लूट कांड में शामिल होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर अपराधियों का पहचान की गयी है. गुलजार व तनवीर ने मामले में रेकी की थी. घटना का अंजाम सोनू कुमार सिंह व दो अन्य अपराधियों ने दिया था. इस लूट कांड में शामिल दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर रीता कुमारी, अमदाबाद थानाध्यक्ष अमृत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें