कटिहारः आजमनगर थाना क्षेत्र के अमडोल निवासी 30 वर्षीय विवाहिता क ो जहर खिलाकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी. घटना बाबत मृतक महिला के परिजनों के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को सदर अस्पताल भेज कर अनुसंधान में जुट गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद तिवारी की पत्नी रंजू देवी की मौत मंगलवार को विषाक्त पदार्थ के खाने से हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन रंजू के माता- पिता अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे. घटना को लेकर रंजू के पिता व भाई शैलेश ने आजमनगर थाने में रंजू की हत्या को लेकर आवेदन दिया. जिसमें पति विनोद तिवारी व सास बिच्छी देवी को नामजद किया है.
अपने आवेदन में परिजनों ने कहा कि दो वर्ष से विनोद मेरी पुत्री के साथ मारपीट कर अपने मायके से रुपया लाने की बात कहता था. घटना के दिन रंजू ने फोन किया था कि विनोद एक लाख रुपया मांग रहा है. नहीं देने पर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है. लेकिन मंगलवार को ही उनलोगों ने रंजू को जहर खिला दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, आजमनगर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में हत्या को लेकर प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है.