11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीकाकरण कर बच्चों को बीमारी से बचाएं

मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण का शुभारंभ कटिहार : संपूर्ण टीकाकरण के उद्देश्य से गुरुवार को समेकित मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू हुआ. जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने शहर के रेलवे कॉलोनी सिंगल टोला में बच्चों के बीच इस मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि संपूर्ण […]

मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण का शुभारंभ

कटिहार : संपूर्ण टीकाकरण के उद्देश्य से गुरुवार को समेकित मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू हुआ. जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने शहर के रेलवे कॉलोनी सिंगल टोला में बच्चों के बीच इस मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि संपूर्ण टीकाकरण बच्चों का किया जाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि कटिहार जिले में करीब 83 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हो रहा है, जबकि 17 परसेंट बच्चे छूट जा रहे हैं. इन बच्चों का टीकाकरण हो जाने से शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो जायेगा. उन्होंने सेविका, आशा एवं एएनएम को निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे लिस्ट एवं ड्यू लिस्ट को अद्यतन रखें. हर हाल में शत प्रतिशत बच्चाें के टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना है. अगर सर्वे लिस्ट व ड्यू लिस्ट अपडेट रहेंगे,
तो लक्ष्य प्राप्ति में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी संवेदना अपनाने से कटिहार जिले के शत-प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षित किया जा सकता है. उन्होंने टीम भावना के साथ काम करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि निर्धारित अवधि में बच्चों को प्रतिरक्षित करना जरूरी है. अगर गर्भवती माताओं एवं बच्चों को सभी तरह का टीका एवं जांच आदि समय पर कर लिया जाये, तो भविष्य की कई तरह की समस्याओं का समाधान हो सकता है. उन्होंने कहा कि दूसरा चरण18 दिसंबर तक होगा. तीसरा चरण 8 जनवरी से 18 जनवरी तक चलेगा. चौथे चरण के तहत 8 फरवरी से 19 फरवरी तक सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा. डीएम ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत 4475 बच्चे एवं 928 गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य है. प्रतिरक्षण कार्यक्रम के दौरान टीटी, बीसीजी, पेंटावैलेंट, डीपीटी, मिजिल्स, एफआइपीबी, विटामिन ए का टीका दिया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ आर एन सिंह ने कहा कि निर्धारित साइट पर स्वास्थ्य कर्मी द्वारा बच्चों को प्रतिरक्षण करने का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया है. नियमित टीकाकरण के साथ-साथ मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत छूटे हुए बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाना है. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ब्रजेश कुमार विकल. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एपी शाही, जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार, यूनिसेफ के आदित्य कुमार, चंद्रविभा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें