कटिहारः सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात थानाध्यक्ष चितरंजन यादव के नेतृत्व में तेजा टोला स्थित त्रिभुवन बगान में छापेमारी कर डकैती की योजना बना रहे दो अपराधियों को पकड़ने में सफलता पायी है. इस दौरान अंधेरा का फायदा उठाते हुए पांच अपराधी भागने में सफल रहे.
गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से तलवार, चायनीज छुरा, शराब की बोतल, गांजा पीने वाला चीलम आदि बरामद किया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष चितरंजन यादव ने बताया कि पकड़े गये दोनों आपराधी तेजा टोला निवासी भीमा कुमार राय पिता प्रभु राय, विक्की कुमार रा पिता स्व विशुन कुमार राय के रूप में की गयी है.
पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि उनके पांच साथी विट्ट कुमार राय पिता रूदल राय, रूपेश यादव पिता कृष्णा यादव, कुक्कु पिता अशोक दास, सूरज पिता नरेश कामत, रोहित मंडल पिता अनिल मंडल जो तेजा टोला, भाई टोला व चौहान टोला के निवासी बताये गये हैं. भागे अपराधी रूपेश यादव के पास आर्म्स भी होने की बात कही गयी है. उनलोगों ने कहा कि तेजा टोला के नया टोला मुहल्ले में विक्की चौहान के घर में डकैती की योजना बना रहे थे. पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही एसपी दलजीत सिंह ने एसडीपीओ राकेश कुमार को छापेमारी अभियान करने का निर्देश दिया.
एसडीपीओ के निर्देश पर सहायक थाना पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी पायी है. अंधेरा का फायदा उठाकर भागे अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संदर्भ में सहायक थाना में कांड संख्या 224/14 के तहत धारा 399/402 भादवि के तहत मामला दर्ज कर दोनों गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है.