19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर तक अपना खाता आधार से लिंक कराएं नहीं कराया, तो खाता हो जायेगा निष्क्रिय

सरकार व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गयी गाइडलाइन कटिहार : अगर आपने अपने बैंक खाते के साथ आधार नंबर का लिंक नहीं किया है, तो सतर्क हो जाइये. दिसंबर 2017 तक अगर आपका खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ, तो बैंक खाते को निष्क्रिय कर देगा. लेन-देन भी प्रभावित […]

सरकार व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गयी गाइडलाइन

कटिहार : अगर आपने अपने बैंक खाते के साथ आधार नंबर का लिंक नहीं किया है, तो सतर्क हो जाइये. दिसंबर 2017 तक अगर आपका खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ, तो बैंक खाते को निष्क्रिय कर देगा. लेन-देन भी प्रभावित होगा. इसलिए जल्दी से जल्दी आप अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराइये. इस तरह की गाइडलाइन सरकार एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गयी है. बैंक खाते के साथ आधार लिंकेज की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में बैंक खाता में आधार सिडिंग का प्रतिशत 70.63 है. जिला अग्रणी बैंक कार्यालय के अनुसार, जिले में कुल 19.50 लाख बैंक खाता हैं.
इसमें से 13.71 लाख बैंक खाताें में ही अभी तक आधार सीडिंग हो सकी है. प्रखंडवार देखा जाये, तो फलका प्रखंड में सबसे कम बैंक खाते में आधार सिडिंग हुई है. फलका प्रखंड में 110823 बैंक खाता धारक हैं. यहां 71189 खातों में ही आधार लिंक किया जा सका है, यानी 64.24 प्रतिशत बैंक खाते के साथ आधार लिंक हुए हैं. सबसे अधिक डंडखोरा प्रखंड में आधार बैंक खाता से लिंक हो पाये हैं.
इस प्रखंड में 33078 खाता में से 26870 खातों में आधार लिंक किया जा चुका है. यानी 81.23 प्रतिशत बैंक खाता आधार से जोड़े गये हैं. बैंकवार आधार लिंकेज का परफॉर्मेंस देखा जाये, तो सबसे ज्यादा आंध्रा बैंक का है. इस बैंक 98.99 प्रतिशत बैंक खाताें को आधार से लिंक कर दिया गया है. सबसे कम एक्सिस बैंक का है. इस बैंक में अभी तक केवल 49.22 प्रतिशत खाताें को आधार से लिंक किया गया है.
कहते हैं जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बीपी कुशवाहा ने बताया कि बैंक खाताें को आधार से लिंक करने का काम दिसंबर 17 के अंत तक कर लिया जाना है. अगर इस दौरान बैंक खाताें से आधार लिंक नहीं हुआ, तो वैसे खाताें को निष्क्रिय कर दिया जायेगा. इसमें लेनदेन बाधित रहेगा. बाधित होने के बाद जब तक आधार बैंक खाते से लिंक नहीं हो जाता है, तबतक उसे सक्रिय नहीं किया जायेगा. सभी ग्राहकों को चाहिए कि तत्काल अपने बैंक खाताें को आधार से लिंक करा लें. आने वाले समय में इस कारण होने वाली असुविधा से बचना चाहिए. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने घर बैठे आधार डालने की व्यवस्था कर दी है. खाताधारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर यह कार्य कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें