आस्था . गुरु तेग बहादुर जी के तीन दिवसीय 342वें शहीदी गुरूपर्व का समापन
Advertisement
गुरुवाणी का मनोहर कीर्तन सुन संगत निहाल
आस्था . गुरु तेग बहादुर जी के तीन दिवसीय 342वें शहीदी गुरूपर्व का समापन देश के विभिन्न राज्यों से भी पहुंचे थे श्रद्धालु बरारी : सिक्खों के नौंवे गुरु तेग बहादुर जी का तीन दिवसीय 342वां महान शहीदी गुरूपर्व गुरूग्रंथ सहिब के समक्ष मानव कल्याण के अरदास के साथ देर शाम संपन्न हो गया. कार्यक्रम […]
देश के विभिन्न राज्यों से भी पहुंचे थे श्रद्धालु
बरारी : सिक्खों के नौंवे गुरु तेग बहादुर जी का तीन दिवसीय 342वां महान शहीदी गुरूपर्व गुरूग्रंथ सहिब के समक्ष मानव कल्याण के अरदास के साथ देर शाम संपन्न हो गया. कार्यक्रम में खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह, विधायक नीरज कुमार यादव, सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, भाजपा नेत्री बबीता कश्यप ने गुरूग्रंथ के समक्ष शीश नवाकर आशीष लिया.
गुरूतेग बहादुर एेतिहासिक गुरूद्वारा सरदार नगर लक्ष्मीपुर में आयोजित तीन दिवसीय महान शहीदी गुरूपर्व के तीसरे दिन गुरुवार को भव्य पंडाल में गुरूग्रंथ साहिब के सजे दीवान में बैठी सर्व साध संगत को नौंवी पातशाही गुरूतेग बहादुर जी के शहादत पर धर्मप्रचार कमेटी अमृतसर एवं भाई जीवेंद्र सिंह चंडीगढ़ ने व्याख्यान दिया.
गुरू जी मुगल शासक द्वारा किये गये अत्याचार के खिलाफ अपनी शहादत देकर पूरे विश्व का कल्याण किये. चांदनी चौक नयी दिल्ली में शीशगंज गुरूद्वारा जहां गुरूजी का शहादत विद्यमान है. तख्त हरिमंदिर पटना साहेब हजूरी राज्ञी जत्था भाई नंद सिंह, वाराणसी के भाई नरेंद्र सिंह, लुधियाना के भाई प्रभलीन सिंह, कटिहार की बीवी गुंजन कौर,
वाराणसी के भाई नरिमुनी, पूर्णिया के संत गयी मनोज, कथा वाचक भाई राजविंदर सिंह, भाई मलकित सिंह द्वारा गुरूवाणी का मनोहर कीर्तन कर सर्वसाध संगत को निहाल किया गया. सजे दीवान में गुरूग्रंथ साहेब के समक्ष दोनों ओर कृपाण, ढाल, तलवार लिए नीली पगड़ी में निहंग साहेब पूरी सुरक्षा सेवा में लगे रहे. मौके पर पूर्व प्रमुख नीलम कौर, राजद अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, लोजपा जिला युवाध्यक्ष भोला सिंह, प्रखंड लोजपा अध्यक्ष परविंदर सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, कांग्रेस अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह,
वरिष्ठ भाजपा नेता गौरीशंकर चौधरी, रंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, रविंद्र यादव, राम यादव को शिरोपा देकर सम्मानित किया गया. गुरूपर्व में भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया सहित पंजाब, यूपी, झारखंड, कोलकाता, दिल्ली की संगतों ने शामिल होकर अपने को पावन किया. तीन दिनों तक माहौल भक्तिमय रहा. गुरूद्धारा के हेड ग्रंथी भाई द्वारा मानव कल्याण अरदास कर जो बोले सो निहाल सतश्री आकाल, वाहेगुरू जी का खालसा वाहेगुरू जी की फतह के साथ गुरू का लंगर अटूट बताया गया.
गुरुद्वारा में करोड़ों की लागत से होगा विकास कार्य
मौके पर मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि यह पहला मौका है, जब गुरूजी के शहादत गुरूपर्व में शामिल हुआ हूं. मैं आपकी सेवा को हमेशा तैयार हूं. सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने गुरूजी के शहादत पर नमन करते हुए आभार जताया. पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी ने गुरूपर्व के मौके पर गुरूजी के बताये मार्ग पर चलकर सार्थक बनाने को कहा.
बरारी विधायक नीरज कुमार यादव ने कहा कि लक्ष्मीपुर गुरूद्धारा सिख सर्किट से जोड़ा गया. इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए एक करोड़ के लागत से सुसज्जित भवन बनना है. गुरूद्धारा तक चौडी सड़कें बनेंगी. चहारदिवारी का निर्माण पूरा होना है.प्रबंध कमेटी के प्रधान गुरविंदर सिंह, गुरूपर्व कमेटी के प्रधान प्रदीप सिंह सोढ़ी ने मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक को श्रीसाहब व शिरोपा देकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement