डीएम ने दिये आवश्यक तैयारी के निर्देश
Advertisement
नशामुक्ति दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम, तैयारी जोरों पर
डीएम ने दिये आवश्यक तैयारी के निर्देश कटिहार : 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जायेगा. उक्त तिथि को नशामुक्ति का वृहद् प्रचार-प्रसार करने एवं नशीले पदार्थों के परित्याग को लेकर चेतना जागृत करने के उद्देश्य से राज्य स्तर पर पटना के अधिवेशन भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें बिहार […]
कटिहार : 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जायेगा. उक्त तिथि को नशामुक्ति का वृहद् प्रचार-प्रसार करने एवं नशीले पदार्थों के परित्याग को लेकर चेतना जागृत करने के उद्देश्य से राज्य स्तर पर पटना के अधिवेशन भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे. उक्त कार्यक्रम में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के माध्यम से सभी जिले जुड़ेंगे.
जिले में नशामुक्ति दिवस के अवसर पर स्थानीय टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित होगा.
आयोजन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के कार्यालय वेश्म में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि नशामुक्ति पर लोगों में जनजागृति कायम रखने तथा नशामुक्ति के पक्ष में लोगों को प्रेरित करने के लिए 26 नवंबर को स्कूली बच्चों एवं आशा कार्यकर्ताओं तथा एएनएम की प्रभातफेरी निकाली जायेगी.
इसके लिए उन्होंने सीएस व डीइओ निर्देश देते हुए कहा कि तैयारी ससमय सुनिश्चित करायें. साथ ही उन्होंने सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चों के बीच नशामुक्ति विषय पर 24 एवं 25 नवंबर को चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने का र्निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों द्वारा बनायी गयी. पेंटिंग को टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में 26 नवंबर को प्रदर्शित किया जायेगा. कहा कि टाउन हॉल में नशामुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों के साथ-साथ जीविका दीदियां, टोला सेवक एवं विकास मित्रों की भी सहभागिता होगी. डीएम ने बताया कि 26 नवंबर को टाउन हॉल में 10:00 बजे पूर्वाह्न कार्यक्रम प्रारंभ होगा.
जिसमें साक्षरता से जुड़े कला जत्था दल के द्वारा नशामुक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे. 11 बजे पूर्वाह्न पटना मुख्यालय से होने वाले कार्यक्रम में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के माध्यम से कार्यक्रम में सभी जिले जुड़ेंगे. 2:00 बजे अपराह्न जागरूकता के लिए राजेंद्र स्टेडियम में एक फुटबॉल मैच होगा. बैठक में अपर समाहर्ता जफर रकीब, वरीय उपसमाहर्ता विपिन कुमार यादव, उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र, डीइओ दिनेश चंद्र देव, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा रणधीर कुमार सिंह, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक निलेश कुमार, जीविका के प्रतिनिधि आदि पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement