17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 केंद्रों पर 8000 से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

कवायद. कदाचारमुक्त वातावरण में सिपाही भर्ती परीक्षा आज परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 9:00 बजे पूर्वाह्न कटिहार : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही पद की वर्तमान रिक्तियों के विरुद्ध 22 अक्तूबर को एक पाली में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इस परीक्षा के स्वच्छ एवं सफल आयोजन को लेकर आवश्यक […]

कवायद. कदाचारमुक्त वातावरण में सिपाही भर्ती परीक्षा आज

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 9:00 बजे पूर्वाह्न
कटिहार : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही पद की वर्तमान रिक्तियों के विरुद्ध 22 अक्तूबर को एक पाली में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इस परीक्षा के स्वच्छ एवं सफल आयोजन को लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. स्थानीय विकास भवन सभागार में दो दिन पूर्व आयोजित केंद्राधीक्षकों, स्टेटिक दंडाधिकारियों व जोनल दंडाधिकारियों के साथ बैठक में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर डीइओ दिनेश चंद्र देव ने से संबंधित गाइड लाइन से अवगत करा दिया है.
उन्होंने बैठक में सभी केंद्राधीक्षकों एवं स्टेटिक दंडाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्रीय चयन पर्षद से प्राप्त अनुदेश पुस्तिका दिये गये दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 9:00 बजे पूर्वाह्न निर्धारित है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम पाली में लगभग 8016 अभ्यर्थी के शामिल होंगे. सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचारमुक्त संचालित कराना प्रशासन की प्राथमिकता है.
इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. सभी 19 परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक एवं स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी उड़नदस्ता दंडाधिकारी सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों को परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश से अवगत कराया गया है.
परीक्षा के गेट पर होगी सघन जांच :परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर बिना फोटो पहचान पत्र एवं बिना वैध प्रवेश पत्र के किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. उन्होंने इसके लिए सभी स्टेटिक दंडाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों के गेट पर ही अभ्यर्थियों की सघन जांच करा ली जाये. किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जायेंगे. परीक्षा केंद्र के अंदर लगातार वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था रहेगी.
उन्होंने सभी दंडाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पिछली बार की परीक्षा में कई जिलों से अनियमितता की शिकायत आयी थी. जिसके कारण इस बार की यह परीक्षा काफी संवेदनशीलता के साथ आयोजित करानी है. किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो. पूरी निगरानी एवं सतर्कता के साथ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करें. उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि कदाचार में लिप्त पाये जाने पर कर्मचारियों अथवा अभ्यर्थियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
इन 19 केंद्रों पर होगी परीक्षा
सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए शहर में 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. शहर के डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, महेश्वरी एकेडमी, इस्लामिया उच्च विद्यालय, मारवाड़ी पाठशाला, उच्च विद्यालय कटिहार, मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक पाठशाला डहेरिया, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज, आदर्श उच्च विद्यालय रेलवे कॉलोनी, गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, हरि शंकर नायक उच्च विद्यालय मिरचाईबाड़ी,
उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय बीएमपी-7, सूर तुलसी इंटर कॉलेज, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, सीताराम चमरिया डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज बीएमपी-7, मेरी इमाकुलेट स्कूल बरमसिया में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही 09 जोनल दंडाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त कुल चार उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को भी संबंधित केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें