कटिहार : शहर में जाम की समस्या लगातार बन रही है. इससे आवागमन में लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को शहर में जाम की समस्या पूरे दिन बनी रही. घंटों तक लोग जाम में फंस कर परेशान होते रहे. इससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. दीपावली समाप्त होने के पश्चात भी शहर के विभिन्न सड़कों पर जाम लगना आम बात हो गई है. सड़क पर जाम की समस्या को निबटाने के लिए यातायात पुलिस की व्यवस्था सुधीर नहीं देखा जा रहा है.
छठ को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. छठ व्रतियों एवं उनके परिजन के द्वारा पवित्र नदी गंगा स्नान करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. बड़ी संख्या में निजी वाहनों से गंगा स्नान करने के लिए मनिहारी जाने आने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. छठ व्रतियों एवं उनके परिजनों के द्वारा छठ पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में चहल-पहल काफी बढ़ गयी है. जिसके कारण शहर के महात्मा गांधी रोड, सदर अस्पताल रोड, विनोदपुर रोड, न्यू मार्केट रोड, मिरचाईबाड़ी रोड, तिनगछिया, दुर्गा स्थान रोड सहित कई सड़कों पर वाहनों का अनियंत्रित परिचालन होने के कारण तथा जहां-तहां वाहनों का पड़ाव हो जाने के कारण सड़कों पर घंटों जाम की समस्या बनी रहती है.
सड़क के दोनों किनारों में अतिक्रमणकारियों के द्वारा सड़क की अतिक्रमण कर लेने के कारण भी जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. प्रशासन द्वारा जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं रहने के कारण प्रमुख सड़कों पर घंटों वाहनों का जाम में फंसे रहना आम बात हो गयी है. सड़कों पर जाम लगे रहने के कारण पैदल यात्रियों को जाने-आने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. खासकर अस्पताल रोड एवं विनोदपुर रोड में अधिकांश मरीज चिकित्सक को दिखाने के लिए आते हैं.
जाम में फंसे रहने के कारण मरीजों को भी काफी असुविधा हो रही है. शहर के न्यू मार्केट रोड में सब्जी विक्रेता एवं फल विक्रेता के द्वारा सड़क पर दुकान लगाये जाने के कारण जाम की समस्या दिनभर बनी रहती है. पुराना बाटा चौक से लेकर दुर्गा स्थान चौक पर जाम की समस्या रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.