त्योहार को लेकर शहर की सुरक्षा बढ़ायी गयी
कटिहार : दीपावली को लेकर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. गत माह हुए शहर में दो गुटों के बीच तनाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से दो कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स को शहरी क्षेत्रों में तैनात किया गया है.
इसके अलावा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर वहां भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है ताकि किसी भी सूरत में जिले में लॉ एंड ऑर्डर स्थापित रहे .एसपी डॉक्टर सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल के जवान व लाठी डंडा पार्टी शहीद महिला पुलिस की खांसी संख्या में तैनाती की गयी है. इसके अलावा पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी साथी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की गतिविधियां भी तेज हो गयी है. डीएम मिथिलेश कुमार मिश्र एसपी डॉ सिद्धार्थ जैन ने कटिहार वासियों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दीपावली व छठ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है. डीएम व एसपी ने लोगों को अफवाह से दूर रहने की सलाह दी है.
दो कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात : खुफिया विभाग ने दीपावली में आतंकी हमले को लेकर सभी राज्यों को हाइ अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है. खुफिया विभाग के निर्देश पर बीते दिन पूर्व शहर में हुए तनाव की स्थिति को देख जिला प्रशासन ने सतर्कता को लेकर दो कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स को शहरी क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया है
एसपी के निर्देश पर सभी मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल तैनात हैं. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया है कि हर हाल में दीपावली व छठ शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मने. इसके लिए असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें. अफवाह वह बाजार में हुड़दंग फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस अविलंब कार्रवाई करे.