Advertisement
सभी कार्यालय होंगे ऑनलाइन
सूचना विज्ञान पदाधिकारी को आवश्यक व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित करने का डीएम ने दिया निर्देश कटिहार : समाहरणालय के कार्यालय वेश्म में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की बैठक करते हुए जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि जिले के सभी कार्यालय ऑनलाइन होंगे. प्रखंड तथा जिला मुख्यालय में बायोमेट्रिक से हाजिरी दर्ज होगी. उन्होंने जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी […]
सूचना विज्ञान पदाधिकारी को आवश्यक व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित करने का डीएम ने दिया निर्देश
कटिहार : समाहरणालय के कार्यालय वेश्म में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की बैठक करते हुए जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि जिले के सभी कार्यालय ऑनलाइन होंगे. प्रखंड तथा जिला मुख्यालय में बायोमेट्रिक से हाजिरी दर्ज होगी.
उन्होंने जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की बैठक में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए आवश्यक व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित करें. बैठक में उपस्थित कोषागार पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को ऑनलाइन बिलिंग का प्रशिक्षण कोषागार में सुनिश्चित कराएं. इसके लिए रोस्टर बनाकर संबंधित कार्यालय के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी तथा उनके संबद्ध कंप्यूटर ऑपरेटर को कोषागार में बुलाएं तथा संबंधित प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें. ताकि विपत्रों को पास करने तथा सरकारी योजनाओं की राशि व्यय में अनावश्यक विलंब न हो.
बैठक के दौरान जिला स्थापना उपसमाहर्ता विपिन कुमार यादव, जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्रा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उपेंद्र यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री ब्रजेश कुमार विकल, कोषागार पदाधिकारी संजय कुमार, डीपीओ शिक्षा अजय कुमार सिंह, आईटी प्रबंधक पंकज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
नवोदय विद्यालय में आवेदन के लिए बच्चों को करें प्रेरित : शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए वर्ग छह में जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं.
आवेदन के बाद नामांकन चयन प्रक्रिया के आधार पर होगा. कटिहार जिले के अंतर्गत वैसे विद्यार्थी जो वर्ग पांच में अध्ययनरत हैं, उन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाये. इस बाबत समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार की देर शाम बैठक में डीएम मिथिलेश मिश्र ने बातें कही.
उन्होंने बैठक में उपस्थित बीइओ को निर्देश दिया कि अपने संबंधित प्रखंड के विद्यालयों में वर्ग पांच में अध्ययनरत छात्रों को उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रेरित करें. ऑनलाइन आवेदन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर चिह्नित किये गये. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि है. बिहार के छात्रों के लिए 7 जनवरी 2018 को रविवार के दिन परीक्षा आयोजित होगी.
बैठक में स्थापना उप समाहर्ता विपिन कुमार यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चंद्र देव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ब्रजेश कुमार विकल, जिला कल्याण पदाधिकारी पवन मिश्र, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अक्षय रंजन, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं कॉमन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement