27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हबीबपुर के वकील की अपहरण कर कटिहार में हत्या

कटिहार, भागलपुर सहित अन्य जिलों के थानाें को भेजी गयी शव की तस्वीर, हुई पहचान समेली(कटिहार) : जिले के पोठिया ओपी क्षेत्र के एनएच-31 से मधेली जानेवाली सड़क पर एनएच से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बुधवार की सुबह भागलपुर के अधिवक्ता मजहरूल हक का शव पुलिस ने बरामद किया. धारदार हथियार से […]

कटिहार, भागलपुर सहित अन्य जिलों के थानाें को भेजी गयी शव की तस्वीर, हुई पहचान
समेली(कटिहार) : जिले के पोठिया ओपी क्षेत्र के एनएच-31 से मधेली जानेवाली सड़क पर एनएच से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बुधवार की सुबह भागलपुर के अधिवक्ता मजहरूल हक का शव पुलिस ने बरामद किया.
धारदार हथियार से सिर के पीछे वार कर उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हॉस्पीटल चौक से मधेली जाने वाली सड़क पर सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे शव देख कर पोठिया पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पोठिया ओपी के अनि सुरेंद्र प्रसाद यादव, सअनि प्रभाकर राय घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. उस समय तक शव की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव की तस्वीर कटिहार, भागलपुर सहित अन्य जिलों के थानाें को पहचान के लिए भेजा.
उधर, दो दिनों से लापता अधिवक्ता मजहरूल हक के परिजनों ने भागलपुर पुलिस को लिखित सूचना दी थी. पुलिस को शक हुआ और अधिवक्ता के परिजनों को बुलाकर तस्वीर दिखायी. इसके बाद परिजनों ने अधिवक्ता मजहरूल हक का शव होने की पुष्टि की. इसके बाद उनके परिजन कटिहार के लिए निकल पड़े. शव को देखने से लग रहा था कि अधिवक्ता मजहरूल हक के सिर पर पीछे से धारदार हथियार से वार कर हत्या की गयी.
एनएच-31 से मधेली जानेवाली सड़क पर मिला शव
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
वकील व आरटीआइ कार्यकर्ता मो मजहरूल हक उर्फ आरजू की हत्या मामले में एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि किसी जानने वाले ने बुलाकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि हत्या के कारण भी सामने आ रहे हैं.
हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. आदमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिवक्ता की पत्नी सादका परवीन के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आदमपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि कटिहार में ही शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. भागलपुर से कई पुलिस अधिकारी की टीम बुधवार को कटिहार गयी थी जो देर रात लौट आयी.
राजू के सिम से आया था आखिरी फोन
अधिवक्ता मो मजहरुल हक के मोबाइल पर आखिरी फोन राजू खान का आया था. इस फोन के नाम से जारी सिम से हुई बातचीत के बाद मंगलवार को करीब तीन बजे अधिवक्ता अपने टेबल से चल दिये. सिर्फ अधिवक्ता ने पड़ोस वाले को कहा कि कानूनी सलाह को लेकर कोई बुला रहा है.
जेल रोड के पास लावारिस हालत में मिली थी बुलेट दोपहर में अधिवक्ता मो मजहरुल हक की बुलेट जेल रोड के पास मिली थी. उसकी बुलेट के लावारिस हालत में होने के कारण सामने के घर वाले ने तिलकामांझी थाने को फोन किया था. थाने की टीम बुलेट को लेकर थाना चली गयी थी.
कई संवेदनशील मामलों में आरटीआइ मांगा था अधिवक्ता मो मजहरुल हक की ओर से कई संवेदनशील मामलों में आरटीआइ मांगा गया था. खासकर हबीबपुर, दाउदवाट आदि की तरफ भू-माफिया को लेकर आरटीआइ दाखिल था. इसको लेकर आये जवाब पर पुलिस को भी कार्रवाई का पत्र दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें